सूरजपुर

हवन पूजन के साथ नौ कुंडीय महायज्ञ का समापन
15-Jan-2024 9:04 PM
हवन पूजन के साथ नौ कुंडीय महायज्ञ का समापन

उदयपुर, 15 जनवरी। विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्राम केदमा में चार दिवसीय 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 11 से 14 जनवरी तक किया गया।

11 जनवरी को सुबह 10 बजे करीब गायत्री मंदिर केदमा से कतारबद्ध होकर हजारों की संख्या में नारी शक्ति, देव तुल्य भाई और मातृ तुल्य बहने ढोल नगाड़ों के साथ भजन कीर्तन करते हुए भक्ति पूर्ण माहौल में गली मोहल्ले से होकर 2 किलोमीटर दूर रेण नदी पहुंचे। पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन के बाद कलश में जल भरकर मातृ शक्ति प्रज्ञा पीठ पहुंचे।

प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से प्रज्ञा पुराण कथा का वाचन हरिद्वार से आए विद्वान पुरोहितों द्वारा किया गया। जिसे सुनने के लिए वनांचल क्षेत्र के हजारों लोग नित्य प्रति दिन उपस्थित रहे।  यज्ञ स्थल पर देव पूजन के बाद 13 जनवरी शाम को दीप यज्ञ कराया। जिसमें लोगों ने 2100 दीपक जलाए। 14 जनवरी को नौ कुंडीय महायज्ञ के समापन के दिन वैदिक मंत्रोंचार के साथ सैकड़ों लोगों द्वारा पूर्णाहुति की गई।  शांतिकुंज हरिद्वार से आए कथा वाचकों के संगीतमय प्रज्ञा पुराण प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। जिसने सुनना प्रारम्भ किया वह सुनता ही रहा। व्यास पीठ से भजनों की ऐसी सुमधुर प्रस्तुति की लोग मंत्रमुग्ध हो गए। यज्ञ के दौरान लगभग एक दर्जन ग्रामीण गायत्री परिवार में शामिल हुए और दीक्षा ग्रहण किए।

यज्ञ आयोजन में गायत्री शक्ति पीठ उदयपुर के शुभलाल राजवाड़े, कौशिक जी, और केदमा के सदस्य सहित सज्जू सिंह, रामलाल सिंह,विनोद हर्ष,  के.पी.चौहान, जगेश्वर साय पैकरा, मूलचंद अग्रवाल, ए. पी. सोनवानी,कविलास सिंह,  सुनील, अशोक अग्रवाल,सत्यकाम साहू, आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया है।  

यज्ञ आयोजन तिथि से पूर्णाहुति तक चारों दिन प्रसाद और भंडारा की व्यवस्था यज्ञ समिति द्वारा कि गई थी।

  यज्ञ संपन्न कराने  हरिद्वार से आए टोली में पांच सदस्यों में प्रमुख कथावाचक सर्व श्री सी. आर. यादव जी,गजाधर ,संतोष साहू,  छ्न्नु लाल,गोपीराम जी का योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news