सूरजपुर

लूंड्रा विधायक ने कुंवरपुर का किया दौरा, भव्य स्वागत
19-Jan-2024 8:08 PM
लूंड्रा विधायक ने कुंवरपुर का किया दौरा, भव्य स्वागत

सुनी समस्याएं, काम को पूरा करने का किया वादा

छत्तीसगढ़ संवाददाता

लखनपुर,19 जनवरी। शुक्रवार को आभार प्रकट में लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज अपने क्षेत्र कुंवरपुर, अमगसी, नरकालो के दौरे पर रहे, जहां उनका स्वागत शैला, डंडा सुआ, व नगाड़े के माध्यम से भव्य रूप से किया गया।

विधायक प्रबोध मिंज ने  जनता से जुड़ी समस्या के बारे में जानकारी ली और कहा गया की छत्तीसगढ़ में प्रधान मंत्री मोदी जी की गारंटी है उसी के आधार पर काम होगा,और अब विकास की धारा बहेगी हर महिला को समान मिलेगा और जो कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रधान मंत्री आवास रुकी हुई थी,जिस पर हमारी सरकार बनते ही 18 लाख परिवारों को पक्का मकान देने की कवायत चालू हो गई है, और विवाहित महिलाओं को महतारी बंधन के तहत 12 हजार साल के मिलेंगे, और आवास योजना, धान खरीदी, बोनस सहित अन्य विषयों पर बातें कही गई की या बहुत ही खुशी की बात है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और उनके द्वारा यह भी कहा गया कि जितने भी हमारी सरकार की घोषणा पत्र मोदी की गारंटी है, उस पर अमल किया जाएगा।

कई ग्रामीणों ने अपनी पहली समस्याएं यह बताया कि विगत कई सालों से होते आ रहा है इस विधानसभा क्षेत्र से जो भी विधायक बनते हैं वह विधायक बनने के बाद कभी कुंवरपुर नहीं आते, तथा विधायक जी को देखने का मौका भी नहीं मिलता,जिससे हम लोग काफी नाराज थे, इस पर विधायक जी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से लगातार 20 साल से कांग्रेस का विधायक रहा, और वे वोट के लिए आए और जीतने के बाद कभी आपके सुख-दुख में शामिल होने नहीं पहुंचे, तो मैं उसी दिन से ठान लिया था की विधायक बनने के बाद साल में एक बार दो बार अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंच सकू और लोगों की समस्याएं व सुख दुख में साथ दे सकूं।

 तो आप सभी की आशीर्वाद से मैं 24 हजार  से अधिक वोटो से विधायक बन गया। इसके लिए इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार प्रकट किया।

श्री मिंज ने कहा कि  विधायक होने के नाते जो भी समस्याएं हो जैसे सडक़, पानी, बिजली, मैदान,भूमि सिंचाई ,अस्पताल, कही कोई अस्पताल के दिक्कत हो, और विकास के जो काम करना है, सहित अन्य किसी काम का जरूरत पड़ेगा तो हमें व हमारे पास उपस्थित है भाजपा कार्यकर्ताओं को अवश्य सूचित करें।

लोगों ने कहा कि  कुंवरपुर में खेल के लिए मैदान की अति आवश्यकता है, कुंवरपुर फुल तालाब में सौंदर्य करण, फोकटपरा में बिजली व्यवस्था , तेजराम घर के पास बिजली व्यवस्था, कुंवरपुर में कई जगह कचरा पेटी, कुंवरपुर बांध मोड़ के पास एनएच रोड बनाते वक्त रोड को पहाड़ के जैसा घाट बना दिया गया है जिससे आवागमन करने में आए दिन दुर्घटना होती है, उस घाट को समतल किया जाए जिससे आवागमन करने में सुगम व सरल हो सके, सहित अन्य समस्याएं गांव के लोगों के द्वारा बताया।

इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक लूंड्रा प्रबोध मिंज,पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, सौरव अग्रवाल, पूर्व महामंत्री रमेश पैकरा, मंडल महामंत्री विक्रम सिंह, महामंत्री अभय सिंह,भाजयमो महामंत्री आरकेश यादव, शांति पैकरा सरपंच,चमन सिंह प्रतिनिधि सरपंच, दमेश्वर प्रजापति, आलम साय बइगा,देवमुन,माखन विनोद, परस आर,तुलेश्वर, सत्यनारायण, सुरेश,संजय,परशुराम, सहित उपसरपंच, पंच, ग्रामीणजन व भाजपा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news