बस्तर

उपायुक्त ने निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण के दिए निर्देश
20-Jan-2024 3:22 PM
उपायुक्त ने निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 जनवरी।
कमिश्नर बस्तर संभाग  श्याम धावड़े के निर्देशानुसार उपायुक्त माधुरी सोम ने गत दिवस दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा जिले के दन्तेवाड़ा ब्लॉक अंतर्गत भैरमबंद स्थित मतदान केंद्र सहित बीजापुर जिले के बीजापुर विकासखण्ड में ईटपाल एवं धनोरा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। 

इस दौरान उन्होंने संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ से मतदाता जनसंख्या अनुपात, कुल मतदाताओं की संख्या, महिला एवं पुरूष मतदान प्रतिशत एवं अन्य आवश्यक जानकारी ली और सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नये मतदाताओं का नाम जोडऩे, मतदाता सूची में त्रुटि सुधार एवं हटाने संबंधी कार्यों की भी जानकारी ली और निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दन्तेवाड़ा  एचएन खूटे तथा तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बीजापुर  डीआर धु्रव सहित संबंधित बीएलओ मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news