सूरजपुर

क्रिकेट: चिरमिरी ने भटगांव को हराया
20-Jan-2024 8:34 PM
क्रिकेट: चिरमिरी ने भटगांव को हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 20 जनवरी। ब्लॉक मुख्यालय के स्थानीय खेल ग्राउंड में स्व.अवधेश्वरी प्रताप सिंह देव की स्मृति में जागृति युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित 10 दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को चिरमिरी व भटगांव टीम के मध्य खेला गया। इस प्रतियोगिता के मुख्यातिथि पूर्व हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर,विशिष्ट अतिथि एसडीएम सागर सिंह व अध्यक्षता अखिलेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में समापन किया गया।

इस फ़ाइनल मुकाबले में भटगांव की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। चिरमिरी की टीम ने 14 ओवर में 154 रन बनाया, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी भटगांव की टीम ने 135 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में चिरमिरी की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। अतिथियों द्वारा विजेता टीम को प्रथम इनाम एक लाख व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 50 हजार व शील्ड देकर उन्हें पुरस्कृत किया।

पूर्व हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडिय़ों में छुपी प्रतिभाएं निकलकर सामने आती है। यहां भी बड़े टीम की तरह खिलाडिय़ों ने खेल दिखाया, खेल से शरीर स्वस्थ व मन स्वच्छ रहता है। जो टीम हारी, उसे अपने कमियों पर ध्यान देना चाहिए जिससे वे आगे की मैच आसानी से जीत सकेंगे, वहीं विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि अच्छे खेल का प्रदर्शन ही विजय की रास्ता को प्रशस्त करता है।

जागृति युवा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस खेल ग्राउंड में पिछले पांच वर्षो से लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जागृति युवा क्रिकेट क्लब के प्रत्येक सदस्यों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्रिकेट आज जनमानस में बसा हुआ है,आज का यह सबसे लोकप्रिय खेल हो चुका है। इस टूर्नामेंट में सभी का सराहनीय योगदान रहा,जीत हार खेल का हिस्सा है। इस प्रतियोगिता में रोमांच व खेल भावना में सहयोग व अनुशासन उमीद से अधिक रहा।उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर स्कूली बच्चों को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान राज माता प्रभा देवी सिंह, योगेश प्रताप सिंह, दिवाकर प्रताप सिंह,जनपद उपाध्यक्ष विधात्री सिंह देव, प्रतिमा सिंह, अजय प्रताप सिंह, राजेन्द्र सिंह, प्रदीप राजवाड़े, शीतल गुप्ता, सुनील साहू, राजू गुप्ता, नूर आलम, नवीन अग्रवाल, आशीष प्रताप सिंह, रक्षेन्द्र प्रताप सिंह, प्रणय सिंह, अभय प्रताप सिंह, शान्तनु सिंह,संतोष सारथी, अजय यादव, थाना प्रभारी फर्डिनंद कुजूर, आंनद सिंह,आयोजन समिति के सदस्य शिवम सिंह, राजू यादव,अभिषेक गुप्ता, ऋषभ गोयल, सुखदेव, बितेश, अभिजीत, रवि यादव, श्याम सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।मैच का आँखों देखा हाल अभय वर्मा,श्यामाचरण चतुर्वेदी,रज्ज़ाक अंसारी के द्वारा बताया गया। इस टूर्नामेंट में निर्णायक राम यादव व शमीम खान थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news