सूरजपुर

लो वोल्टेज, ग्रामीणों ने जिपं अध्यक्ष और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
20-Jan-2024 8:50 PM
लो वोल्टेज, ग्रामीणों ने जिपं अध्यक्ष और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रतापपुर, 20 जनवरी। लो वोल्टेज की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिपं अध्यक्ष और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सुधार नहीं होने पर आंदोलन एवं चक्काजाम करने की चेतावनी दी।

 परमेश्वरपुर (धुमाडाड)के ग्रामीण लो वोल्टेज बिजली का समस्या को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन सिंह मरावी के निवास पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है  भैंसामुंडा बनारस रोड हाईवे पर विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्रामवासी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं।

इससे पहले भी स्वीकृति हुई थी, जो दूसरे ग्राम पंचायत में लगा दिया गया है। इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी ने आश्वासन दिया कि 5 लाख 37 हजार की राशि स्वीकृत हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार बहुत लेट करते हैं इसलिए तत्काल इस कार्य को शुरू कर कर हमको बिजली का लाभ लेना है हाथी प्रभावित क्षेत्र है इसलिए जल्द कार्रवाई जरूरी है।

साथ में उन्होंने ज्ञापन कलेक्टर के नाम से एसडीएम को भी सौंपा। इस दौरान प्रदेश आदिवासी महामंत्री शिवभजन मरावी, सरपंच कुमारी बाई, सुखलाल, रामप्रवेश ,रमेश कुमार, दिनेश, धर्मजीत ,अनिल, राजकुमार ,सचिन, रामनाथ, शिवनंदन, जगदेव, अजय, चंद्रिका, रामसुंदर ,राजकुमार उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news