बस्तर

स्कूली बच्चों को दी सडक़ सुरक्षा की जानकारी
20-Jan-2024 9:35 PM
स्कूली बच्चों को दी सडक़ सुरक्षा की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 जनवरी।
34वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा  2024 के अंतर्गत स्कूल के विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा के बारे में बताया जा रहा है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल में विद्यार्थियों को सडक़ की सुरक्षा के बारे में विस्तार से समझाने का प्रयास विद्यालय प्रबंधन एवं पुलिस विभाग जिला बस्तर ट्रैफिक के द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें विद्यार्थियों को किस तरह जब हम सडक़ में रहे तो सुरक्षित यात्रा कर सकें, किसी भी प्रकार की दुर्घटना से यथासंभव बचे और स्वयं भी दुर्घटना के कारक ना बने। 

दुर्घटना के प्रमुख कारण क्या-क्या होते हैं इस पर परस्पर संवाद की श्रेणी में चर्चा की गई विद्यार्थियों ने भी बहुत सटीक तरीके से अपनी बातें रखीं। दुर्घटना से कैसे सुरक्षित बचा जा सकता है लोगों की कैसे मदद की जा सकती है एक सामान्य नागरिक के रूप में हमें सडक़ में यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो क्या पहल करनी चाहिए इन सब के बारे में विस्तार से चर्चा की गई थी। ट्रैफिक प्रभारी जगदलपुर अभिजीत सिंह भदौरिया, एएसआई परिमल दास, अजय किरकोट्टा, दोवन नाग, उपस्थित थे। ट्रैफिक प्रभारी अभिजीत सिंह भदौरिया ने ट्रैफिक संबंधी सभी जानकारी विद्यार्थियों को दिए।

इस अवसर पर बीआरसी तोकापाल अजय शर्मा ने पहल योजना के अंतर्गत आदिवासी बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के बारे में बालिकाओं को जागरूक किया बालिकाओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने एवं ट्रैफिक नियम की जानकारी के बारे में ट्रैफिक प्रभारी के साथ-साथ इन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किया, संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा ने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियम के बारे में जानकारी देने के लिए पुलिस विभाग एवं ट्रैफिक प्रभारी अभिजीत सिंह भदौरिया को धन्यवाद ज्ञापित किया।उप प्राचार्य इरम रहीम ने धन्यवाद ज्ञापन किया। 

इस अवसर पर अर्पणा सिंह, सोनाक्षी मजूमदार, मोहम्मद यासिर उपस्थित थे। संस्था के अन्य शिक्षक शिक्षिका रुपिंदर कौर, स्वाति लवंग, राजीव सिंह ठाकुर, सरिता यादव, नीलम भास्कर, लता जोशी, प्रीति साइमन, काजल यादव, अपर्णा मिगलानी, नीता शुक्ला, इंद्र राज सोनवानी, ज्योत्सना कश्यप, तनय घोष, मानसी बघेल, मोहनीश पांडे  ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news