बस्तर

कमिश्नर ने अंदरूनी ईलाकों में मूलभूत सुविधाओं पर दिया बल
25-Jan-2024 9:53 PM
कमिश्नर ने अंदरूनी ईलाकों में मूलभूत सुविधाओं पर दिया बल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 25 जनवरी। कमिश्नर बस्तर संभाग  श्याम धावड़े ने कहा कि बस्तर अंचल के अंदरूनी ईलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल,बिजली इत्यादि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से पहल करें। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन कर अंदरूनी बसाहटों के ग्रामीणों को राशनकार्ड प्रदाय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही प्राथमिकता निर्धारित कर सडक़ निर्माण सहित पुल-पुलिया निर्माण कार्यों को तेजी के साथ संचालित किया जाये और गुणवत्ता के मानकों का परिपालन कर निर्माण कार्यों को सुनिश्चित किया जाये।

 श्री धावड़े बुधवार को आयुक्त कार्यालय के सभागार में शिक्षा,स्वास्थ्य,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत वितरण कम्पनी,लोक निर्माण,प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना तथा कृषि विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा कर रहे थे।

कमिश्नर ने बैठक में कहा कि संभाग में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल इत्यादि मूलभूत सुविधाओं से सम्बंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और कहा कि दन्तेवाड़ा जिले के लालपानी प्रभावित ग्रामों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु नेरली-धुरली पेयजल योजना को अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए। साथ ही संभाग के फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में शुद्ध पेयजल प्रबन्धन के लिए पुख्ता इंतजाम किया जाए।

 उन्होंने बीजापुर जल आवर्धन योजना के लिए मिनगाचल एनीकट निर्माण सहित अन्य कार्य को शीघ्र पूर्ण करने कहा। कमिश्नर ने भवनहीन स्कूलों,उप स्वास्थ्य केंद्रों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देकर पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। वहीं मलेरिया नियंत्रण और कुपोषण मुक्ति के लिए सकारात्मक प्रयास करने की आवश्यकता बताई।

कमिश्नर श्री धावड़े ने सडक़ एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्यों को तेजी के साथ संचालित करने पर जोर देते हुए कहा कि इन कार्यों के लिए पर्याप्त निर्माण सामग्रियों की उपलब्धता, उपकरणों की व्यवस्था सहित आवश्यक श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर तेजी के साथ अनवरत रूप से संचालित किया जाये। उन्होंने नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर सडक़ एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्यों का मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने नवीन स्वीकृत कार्यों को अतिशीघ्र प्रारंभ किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वहीं अंदरूनी ईलाके के ग्रामों में विद्युत लाइन विस्तार कार्यों को सुनिश्चित किये जाने कहा।साथ ही संचार एवं इंटरनेट सुविधा हेतु भारत संचार निगम लिमिटेड और अन्य निजी कंपनियों के कार्यों को त्वरित गति से किये जाने के निर्देश दिए।

राशनकार्ड एवं किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय हेतु बेहतर काम करने पर जोर

  कमिश्नर श्याम धावड़े ने बस्तर संभाग के अंदरूनी ग्रामीण ईलाके के ग्रामीणों को राशनकार्ड प्रदाय सहित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय पर जोर देते हुए शत-प्रतिशत वनाधिकार पट्टेधारी कृषकों तथा अबूझमाड़ क्षेत्र के मसाहती पट्टेधारक किसानों को अनिवार्य रूप से किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग तथा वृहद एवं मध्यम पुल निर्माण की प्रगति की समीक्षा में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी प्रकरणों को त्वरित ढंग से निराकृत किये जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उपायुक्त माधुरी सोम, कार्यपालक निदेशक विद्युत वितरण कम्पनी एसके ठाकुर, मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एचआर मर्सकोले,अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण डीएल टेकाम एवं पीके अग्रवाल,महाप्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड शरतचन्द्र तिवारी आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news