बस्तर

शारीरिक दिव्यांगता जीवन में आगे बढऩे में बाधक नहीं है
28-Jan-2024 9:28 PM
शारीरिक दिव्यांगता जीवन में आगे बढऩे में बाधक नहीं है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 जनवरी।
शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय आडावल जगदलपुर जिला बस्तर में  27 जनवरी  को मोटिवेशनल स्पीकर सुमन कार्तिक द्वारा मोटिवेशनल स्पीच दिया गया जिसमें दृष्टि बाधित एवं श्रवण बाधित दिव्यांग छात्र एवं शिक्षकगण सम्मिलित हुए श्रवण बाधित दिव्यांग छात्र-छात्राओं को साइन लैंग्वेज एवं स्मार्ट टीवी के माध्यम से समझाया गया।

सुमन कार्तिक ने अपने प्रेरणात्मक स्पीच में बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि शारीरिक दिव्यांगता जीवन में आगे बढ़ाने में बाधक नहीं है क्योंकि हम कर्म योगी हैं। कर्महीन व्यक्ति दिव्यांग होता है, जो शारीरिक क्षमता के बावजूद मानसिक रूप से दिव्यांग और कर्महीन है। अगर हम अपने से छोटे और शारीरिक रूप से ज्यादा अक्षम दिव्यांग को देखें तो हमें यह सोचना चाहिए कि मेरे पास जो है वह बहुत अच्छा है और अपने से बड़ों से प्रेरित होकर प्रेरणा लेना चाहिए। मैं कर्मयोगी हूं और यथार्थवादी हूं मेरी सोच ध्यान और निरंतर अभ्यास ही मुझे अपना लक्ष्य प्राप्त करने में सहायक होगा।

संस्था के प्रशासनिक अधिकारी  तोमेश्वर सिंहा ने छात्र-छात्राओं से कहा कि भविष्य में इस प्रकार के और भी मोटिवेशनल स्पीच की व्यवस्था करेंगे जिससे कि विद्यालय के दिव्यांग छात्र-छात्राएं प्रोत्साहित हो सके। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विशेष शिक्षक  शैलेंद्र मिश्रा, अंजलि सिंहा,  हीरालाल परते एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news