जान्जगीर-चाम्पा

राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण ब्यूरो की बैठक
31-Jan-2024 4:37 PM
राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण ब्यूरो की बैठक

जांजगीर चांपा, 31 जनवरी। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो छत्तीसगढ़ टीम की आवश्यक बैठक 30 जनवरी की दोपहर 3 बजे जांजगीर रेस्ट हाउस में आहुत की गई। 
बैठक में सदस्यों को बेहतर कार्य करने के साथ सदस्यता नियुक्ति में तेजी लाने को लेकर निर्देश दिए। बैठक में सदस्यों को जनहित सहित अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने को लेकर टिप्स दिए गए। इसके साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के बैनर तले सामाजिक कार्य को बढ़ावा देने को लेकर निर्देशित किया गया।

बैठक में सदस्यों को बेहतर कार्य करने के साथ सदस्यता नियुक्ति करने के साथ अनुशंसा एवं प्रमोशन हेतु प्रक्रिया बनाने चर्चा की गई। राज्य सम्मेलन की तैयारी हेतु घोषणा की गई। 
बैठक में जतिन्दरपाल प्रदेशाध्यक्ष ,अमोलक सिंह  प्रदेश सलाहकार, जितेन्द्र पटेल जिला मीडिया प्रभारी, दिलीप सलाहकार, गुरविन्दर सिंह सदस्य, लाभो कुमार ब्लॉक अध्यक्ष बिलाईगढ़, विजय कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष नवागढ़, जयकुमार बरिहा सक्रिय सदस्य , श्रवण वैरागी-सदस्य,  विष्णु अवतार कश्यप जिलाध्यक्ष, सक्रिय सदस्यों में महेन्द्र कुमार कश्यप , कौशल प्रसाद कश्यप, मिथलेश कश्यप, हरीश कश्यप, शिवा कश्यप उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news