सरगुजा

एमआईसी की बैठक में 25 एजेंडों पर चर्चा
31-Jan-2024 7:34 PM
एमआईसी की बैठक में 25 एजेंडों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 31 जनवरी।
मेयर इन कौंसिल की बैठक बुधवार को नगर निगम स्थित महापौर कक्ष में हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर डॉ. अजय तिर्की ने की। बैठक में 25 एजेंडों पर चर्चा की गई। इसमें सबसे अहम मुद्दे गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यत्र स्थापित करने के संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। एमआईसी सदस्यों द्वारा गंगापुर अंग्रेजी शराब दुकान को प्रतीक्षा बस स्टैंड में शिफ्ट करने की मांग रखी जाएगी।

एमआईसी की बैठक में  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं सुखद सहारा पेंशन योजना के मुद्दे पर चर्चा की गई। इसमें पाया गया कि पेंशन संबधी एक भी मामले पेंडिंग नहीं है। सर्वे सूची के नाम आने पर पात्रता तय की जाती है। वहीं नगर निगम में रिक्त सहायक अभियंता के पद पर विभागीय पदोन्नति को लेकर चर्चा की गई। 

चर्चा के दौरान शहर के 48 वार्डों की जिम्मेदारी नगर निगम के एक एसडीओ पर होने से काम का अत्यधिक भार पडऩे की ओर लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद ने ध्यानाकर्षण कराया। निगम में दो एसडीओ प्रदीप पैकरा व दुष्यंत बजाज हैं। प्रदीप पैकरा के पास 48 वार्डों की जिम्मेदारी है। उन्होंने 24-24 वार्डों की जिम्मेदारी का विभाजन दोनों एसडीओ को करने के का सुझाव दिया। इसके अलावा पीएचई से एक टेक्निकल एसडीओ निगम को मिले, इस पर जोर दिया। उन्होंने कहा एक जानकारी एसडीओ के जाने के बाद निगम को कोई एसडीओ नहीं मिल पाया है। आने वाले गर्मी के मौसम में कम वर्षा से पेयजल की दिक्कत को देखते हुए टेक्निकल बाधाओं को दूर करने पीएचई से टेक्निकल एसडीओ लेने सहमति बनी।
 
उन्होंने कहा इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी निगम आयुक्त के पास है। इसी तारतम्य में महापौर डॉ. अजय तिर्की ने क्रमवार एजेंडे पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नगर निगम में आयुक्त के द्वारा 10 पदों पर पदोन्नति की गई है। वर्तमान में नगर निगम में 30 पद रिक्त हैं।
 
इस पर लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद व द्वितेंद्र मिश्रा सहित अन्य सदस्यों ने पदों की पूर्ति के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करके शासन को भेजने कहा। गोधनपुर चौक का नाम मिलन चौक रखने निगम को मिले एक पत्र पर विचार-विमर्श के बाद एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा ने कहा कि चौराहों का नामकरण महापुरूषों के नाम पर किया जाए। इसके लिए एक सप्ताह के लोक निर्माण विभाग के सलाहकार समिति के बीच चर्चा करके प्रकरण अगले एमआईसी में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। वॉॅटर पार्क के खाली जगह को किराए में लेकर किड्स कार, जंपिंग मिक्की माउस सहित अन्य मनोरंजन का साधन लगाने के लिए नियमानुसार अधिकतम 15 प्रतिशत जगह देने पर सहमति बनी। शफी अहमद ने कहा कि वॉटर पार्क के लिए 17 एकड़ जमीन है। 15 प्रतिशत जमीन देने पर निगम को कितना आय होगा, इसका निर्धारण करने के बाद आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने कहा इस जगह का उपयोग शादी-विवाह के प्रयोजन में भी किया जा सकता है। शासकीय भूमि आबंटन पर चर्चा करते हुए पुलिस थाना मणिपुर के लिए शासकीय जमीन देने सहमति बनी।

बैठक में प्रभारी निगम आयुक्त टीसी अग्रवाल, एमआईसी सदस्य शफी अहमद, द्वितेन्द्र मिश्रा, शैलेंद्र सोनी, गुड्डू मेराज, गीता प्रजापति सहित अन्य सदस्य व विभाग के प्रभारी उपस्थित थे।

बच्चों के बौद्विक विकास के लिए वाटर पार्क में लगेंगे उपकरण-
सरगवां स्थित वाटर पार्क में बच्चों के बौद्धिक व शारीरिक विकास के लिए खेल एवं मनोरंजन से संबंधित उपकरण संचालन के लिए निगम के पास प्रस्ताव आया है। इसे लेकर एमआईसी में चर्चा की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि इसके लिए टेंडर निकाला जाएगा और रेट तय किया जाएगा। इसके बाद पीपीपी मॉडल के तहत यह कार्य किया जाएगा । वहीं पार्क के 15 प्रतिशत हिस्से में बच्चों के खेल व मनोरंजन के उपकरण लगाने की बात कही गई है।

भवनों के आरक्षण शुल्क में 15 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी-
एमआईसी में निगम स्वामित्व के विभिन्न भवनों के आरक्षण शुल्क में वृद्धि को लेकर चर्चा की गई। इसमें एमआईसी द्वारा निर्णय लिया गया है कि हर तीन साल में 15 प्रतिशत राशि की बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं सामुदायिक भवनों के रख रखाव व देख रेख के लिए कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। इस कार्य के लिए विधवा व परित्यक्तता महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। 

शराब दुकान को लेकर हुई चचर्चा
एमआईसी की बैठक में गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान अन्यत्र स्थापित करने के संबंध में चर्चा की गई। इसमें निर्णय लिया गया है कि गंगापुर शराब दुकान को हटाकर प्रतीक्षा बस स्टैंड के अंदर वाले परिसर में शिफ्ट करने की मांग करते हुए  प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news