सरगुजा

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के कई ठिकानों पर आईटी छापे
31-Jan-2024 7:51 PM
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के कई  ठिकानों पर आईटी छापे

निज सचिव, ओएसडी सहित उप निरीक्षक के यहां भी पहुंची टीम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 31 जनवरी।
बुधवार तडक़े 5 बजे छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की संयुक्त इनकम टैक्स की टीम ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के सरगुजा, रायपुर, रायगढ़, सीतापुर, गृह ग्राम सूरजपुर के पार्वतीपुर, अंबिकापुर पाईप फैक्ट्री सहित कई अन्य ठिकानों पर छापेमार करवाई की है।

इस कार्रवाई से मंत्री एवं उनके कारोबारियों में हडक़ंप मचा हुआ है। आईटी की टीम ने पूर्व मंत्री के निज सचिव रहे राजेश वर्मा, फ्रेंकलिन टोप्पो और एसआई रूपेश नारंग सहित रायपुर से अंबिकापुर आए टेंट कारोबारी के ठिकानों भी दबिश दी है।

रायगढ़ में आईटी ने अतुल शेटे के निवास पर पर भी दबिश दी। अतुल शेटे पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी रहे हैं,इनके ठिकानों पर जांच चल रही है।

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित घर में 12 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी मंत्री के घर पहुंचे है और दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।घर के बाहर काफी संख्या में जवानों की तैनाती की गई हैं।

हम कांग्रेस के सिपाही हैं, इन कार्रवाई से डरने वाले नहीं-अमरजीत
इनकम टैक्स की रेड को पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया है। भगत ने कहा पिछले दिनों मुझे भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ में प्रदेश संयोजक बनाया था, इसलिए इस यात्रा की गति को प्रभावित करने के लिए ये कार्रवाई किया जा रहा है।  छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बड़ा हिस्सा सरगुजा से होकर गुजरेगा और लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के इंटरनल सर्वे में सरगुजा में मेरा नाम उछलने से भय का माहौल है।

श्री भगत ने कहा कि हम कांग्रेस के सिपाही हैं, हम इन कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ में अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा और मजबूत स्वरूप लेने वाली है। हम बाबा साहेब के संविधान को मानने वाले लोग इस जांच में पूरा सहयोग करेंगे, कार्रवाई खत्म होने के बाद अपना पक्ष मीडिया के सामने रखूंगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news