सरगुजा

मोदी सरकार के अंतिम बजट को भाजपाइयों ने बताया विकसित भारत के सपने साकार करने वाला तो कांग्रेसियों ने कहा निराशाजनक
01-Feb-2024 8:38 PM
मोदी सरकार के अंतिम बजट को भाजपाइयों ने बताया विकसित भारत  के सपने साकार करने वाला तो कांग्रेसियों ने कहा निराशाजनक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,1 फरवरी।
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया। वित्त मंत्री के रूप में यह उनका छठा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है।

लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बनने तक अंतरिम बजट देश की वित्तीय जरूरतों का पूरा करेगा। नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।मोदी सरकार के अंतिम बजट को भाजपाइयों ने  विकसित भारत के सपने साकार करने वाला बताया तो वहीं कांग्रेसियों ने बजट पुरी तरह से निराशाजनक बताया। इस बजट को लेकर भाजपा-कांग्रेस के जन प्रतिनिधियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

निराशाजनक बजट- सिंहदेव 
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत बजट को बेहद निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा है कि अमूमन मैं ऐसी प्रतिक्रिया नहीं देता, लेकिन बजट अभिभाषण में जिस प्रकार विगत 10 वर्षों का महिमामंडन करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष के लिए सरकार के उत्तरदायित्व से पल्ला झाड़ा गया है, वो अभूतपूर्व है। 5.1 के राजकोषीय घाटा का बजट बताता है कि किस वित्तीय कुप्रबंधन में भारतीय अर्थव्यवस्था प्रवेश कर गयी है।  बजट में न तो मनरेगा के लिये विशेष है, न किसानों के एमएसपी की मांग पर कुछ कहा गया है न ही एससी और एसटी वर्ग के लिये कुछ है। हेल्थ और रोजगार के क्षेत्र में सुधार के लिये भी कोई पुख्ता सूचना बजट अभिभाषण में मौजूद नहीं है।  पुरानी घोषणाओं को बजट में शामिल कर इसे आकार देने का प्रयास किया गया है। जीएसटी के विपरीत प्रभाव से नुकसान झेल रहे उत्पादक राज्यों के नुकसान की भरपाई के लिये भी कोई नीति-निर्धारण नहीं है। एम तरफ आमलोगों को आयकर के स्लैब में कोई छूट नहीं दी गयी, वहीं पूजिपतियों के लिए कारपोरेट टैक्स में छूट को बरकरार रखा गया है।


बजट में सभी वर्गों का ध्यान-राजेश अग्रवाल
बजट को लेकर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने बताया कि मोदी सरकार ने इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा है। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कई बड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं,रेल कॉरिडोर सहित कई निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। सभी के लिए कुछ ना कुछ इस बजट में है जो भारत के समृद्धि और विकास में निरंतरता लाते हुए समृद्ध भारत विकसित भारत के सपने को साकार करेगा।


विकसित भारत की नींव मजबूत करने वाला बजट-प्रबोध मिंज
केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए लुन्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट विकसित भारत का एक विजन प्रस्तुत करने वाला बजट है आज के बजट में भारत के सर्वांगीण विकास के प्रावधान देखने को मिल रहे है।पूंजीगत व्यय से देश में एक तरफ आधारभूत संरचना मजबूत होगी वहीं निवेश की संभावनाएं  भी बढ़ेगी और वहीं बड़ी मात्रा में रोजगार का सृजन होगा और  विकसित भारत के सपने के साकार करने भारत तेज गति से आगे बढ़ेगा।


दूरदर्शितापूर्ण और क्रांतिकारी बजट-ललन प्रताप सिंह
भाजपा सरगुजा इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट को सामाजिक न्याय, सर्वसमावेशी विकास और आधारभूत संरचनाओं के लिहाज से दूरदर्शितापूर्ण और विकास के लिए क्रांतिकारी बताया है। सरगुजा भाजपा जिला इकाई ने विकास की अवधारणा और जनकल्याण पर आधारित बजट प्रस्तुत करने के लिए केंद्र सरकार को बधाई दी है।


 आर्थिक विकास व प्रगति वाला  बजट- अंबिकेश केसरी
 भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केसरी ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट देश के आर्थिक विकास व प्रगति के लिए है,जिसमें खास तौर पर युवा,महिला,गरीबों व किसानों के हितों का ख्याल रखा गया है। महिला सशक्तिकरण के लिए 3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का निर्णय लिया गया है।दो करोड़ पक्के आवास बनाने का निर्णय ग्रामीण समृद्धि व विकास के लिए नीव का पत्थर साबित होगा। विजन 2047 के लिए किया जा रहे कार्यों को लेकर हमारा देश प्रगति के पद पर बढ़ रहा है जल्द ही हमारा देश महाशक्ति के रूप में उबरेगा और विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा होगा। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया गया है,जिससे लोगों को फायदा होगा।


 विकसित राष्ट्र की परिकल्पना- ओम प्रकाश जायसवाल
केंद्रीय बजट को लेकर भाजपा बलरामपुर जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय बजट में मजबूत विकसित राष्ट्र की परिकल्पना मोदी सरकार ने की है। वंदे भारत ट्रेन, किसानों, महिलाओ, इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्राकृतिक संसाधन, पर्यटन, इलेक्ट्रीक वाहन एवं सोलर पैनल पर विशेष फोकस किया गया है। आने वाले 5 साल में 2 करोड़ और गरीबों के पक्के मकान की स्वीकृति मिली है जिससे लोगों को पक्के छत मिलेगा और रोजगार सृजन भी होगा।


विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने प्रतिबद्धता - बाबूलाल
सूरजपुर भारतीय जनता पार्टी  जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने केंद्र सरकार के अंतरिम बज़ट का स्वागत किया है और बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज का बजट विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता बताता है। 2047 तक विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत का आकार लेगा, यह बजट इसका दस्तावेज है। अंतरिम बजट की सीमाएं होती है फिर भी युवा, महिला, किसान व गरीब मोदी सरकार की प्राथमिकता में हैं। बजट सामाजिक न्याय के साथ विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम है।


सामाजिक न्याय, सर्वसमावेशी विकास वाला बजट -अनुराग
भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने कहा कि  आधारभूत संरचनाओं के लिहाज से दूरदर्शितापूर्ण बजट है।यह बजट किसानों के जीवन में खुशहाली लाने वाला बजट है। देश के 11.8 लाख किसानों को मिलने वाला पीएम किसान सम्मान निधि किसानों को मिलता रहेगा। खाद की नई तकनीक नैनों यूरिया की भाति ही नैनो डीएपी लाने की घोषणा की गई है। यह बजट किसानों के साथ-साथ देश को विकसित भारत की ओर अग्रसर करने वाला है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के अधिकाधिक अवसर मुहैया हुए हैं। 1.4 करोड़ युवाओं को स्किल इंडिया मिशन का लाभ मिलना इस बात को स्पष्ट करता है। युवाओं की उच्च शिक्षा के लिए 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 15 एआईआईएमएस और 7 आईआईएम खोले गए हैं।


विकसित भारत की नींव होगी मजबूत-आलोक दुबे
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्षद आलोक दुबे ने कहा कि अब हमारी एक करोड़ और बहने लखपति दीदी बनेगी और अपने जीवन को स्वाभिमान और गर्व के साथ जीकर देश की तरक्की में अपना योगदान देंगी। 1 करोड़ करदाताओं को  उनके 10 वर्षो से लंबित 10 हजार तक के टैक्स से माफी एक एतिहासिक कदम है ।भारत के आर्थिक हालातो में 10 वर्षो में हुए बदलावों पर श्वेत पत्र जारी करने की घोषणा बताती है की मोदी सरकार परफॉर्मेंस में कितना विश्वास रखती है। यह बजट विकसित भारत की नीव मजबूत करने की गारंटी है।


सकारात्मक बजट - रविंद्र तिवारी 
बजट को लेकर अध्यक्ष कट सरगुजा रविंद्र तिवारी ने कहा कि केन्द्रीय बजट में अन्नदाता, महिलाओ, इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्राकृतिक संसाधन, पर्यटन, इलेक्ट्रीक वाहन एवं सोलर पैनल पर फोकस किया गया है।

इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी हो गई है। जिससे कि व्यापार एवं उद्योग में वृद्वि होगी। इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च 11 प्रतिशत बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये रहेगा, यह जीडीपी का 3.4 प्रतिशत है। राज्यों में विकास के लिए 75,000 करोड़ रुपये के ब्याज-मुक्त कर्ज का प्रावधान। प्राकृतिक संसाधन का उपयोग कर उर्जा उत्पादन विकसित राष्ट की ओर बढते कदम। देश में तीन नये आर्थिक रेल कोरिडोर से व्यापार एवं उद्योग को बढावा मिलेगा। सरकार ने अब तक 3 करोड़ घर बनाने के अपने लक्ष्य को हासिल किया है। इस योजना के तहत अगले 5 साल में 2 करोड़ और घर बनाएंगे। जिससे रोजगार के नये अवसर पैदा होगें। रोजगार के नये अवसर बढऩे पर देश की अर्थव्यवस्था में वृद्वि होगी। पीएम सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों पर सोलर लगाए जाएंगे। जिससे कि व्यापार एवं उद्योग में वृद्वि होगी। केन्द्रीय बजट में मजबूत विकसित राष्ट्र की परिकल्पना जो व्यापार एवं उद्योग हेतु सकारात्मक बजट है हम इस बजट की सराहना करते हैं।

बेरोजगारी का उल्लेख नही-सफी अहमद
श्रम कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष व अंबिकापुर नगर निगम लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सफी अहमद ने इस अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बेरोजगारी जैसे मुद्दे का बजट में उल्लेख ही नहीं किया गया है,जिससे देश के बेरोजगारों में निराशा है किसनो की आय दुगनी करने का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किए थे लेकिन चुनावी वर्ष होने के बावजूद समर्थन मूल्य में वृद्धि नहीं की गई है जिससे किसानों में भी निराशा है। उन्होंने आगे कहा कि यह बजट निराशाजनक है और कॉरपोरेट का हितैषी बजट बताया। इसमें गरीबों और आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है। चालू वित्त वर्ष में 18 लाख करोड़ रुपये बजट घाटा है। आने वाले साल में यह और बढ़ेगा। इसका मतलब है कि सरकार कर्ज लेकर अपना खर्च चला रही है। 


निराशाजनक बजट -हिमांशु
युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग के चेयरमैन हिमांशु जायसवाल ने कहा कि यह निराशाजनक बजट है. देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है लेकिन बजट में इसके बारे में कुछ भी नहीं है।यह आम जनता के लिए निराशाजनक बजट है.इसमें युवाओं को रोजगार के लिए कुछ नहीं आवास को लेकर फिर नई लुभावन बाते की गई है।10 साल सरकार में होने ने बाद भी आवास नही मिल पाया है उच्च शिक्षा के लिए सरकार ने कोई नई स्कीम नही लाई है जिससे एक अच्छी और सस्ती शिक्षा मिल सके ये बजट भारतीय जनता पार्टी का बिदाई वाला बजट है।


खोखले दावों और वादों का बजट-ऋषभ गर्ग
युवा कांग्रेस सरगुजा के ऋषभ गर्ग ने कहा कि यह अंतरिम नहीं अंतिम बजट प्रतीत हो रहा है। टैक्स पेयर्स को सीधे कोई राहत नहीं दी गई।युवाओं के रोजग़ार को पूरी तरह नकारा गया। आयुष्मान के दायरे में मध्यम वर्ग और गैर स्वास्थ्य बीमा वालों को शामिल करने पर घोषणा नहीं। आवास योजना का संकेत दिया गया, लेकिन आवंटन का जिक्र नहीं। पेट्रोलियम और खाद सब्सिडी में कटौती कर दी गई।किसानों को मिली निराशा,पीएम किसान निधि का नहीं बढ़ा पैसा और साथ ही यूरिया सब्सिडी का खर्चा घटाने पर जोर। इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में रोजगार सृजन की कोई स्कीम नहीं है।ये बजट नहीं, जनता का बजट बिगाडऩे का सरकारी षड्यंत्र है।


मोदी के युवा भारत की सोच के अनुरूप है बजट - रोचक गुप्ता
भाजपा युवा नेता रोचक गुप्ता ने बजट पर बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने देश के युवाओं को लेकर जिस तरह पिछले 10 वर्ष में मोदी जी के मार्गदर्शन में भारत सरकार काम करती आ रही है,उस सोच और परिकल्पना अनुरूप आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश आम बजट 2024 25 नए अध्याय जोड़ेगा,एक ओर हमारा भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है और प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि अगले 5 वर्षों में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी।

आज के बजट में जिस तरह से युवाओं को ध्यान में रखते हुए पीएम श्री योजना में बजट को 4000 करोड़ से बढक़र 7000 करोड़ किया जाना हो चाहे ऑटोमोबाइल सेक्टर,एविएशन का क्षेत्र हो रेलवे,कृषि,खेल सहित अन्य क्षेत्र में बजट को बढ़ाना युवा हितैषी बजट को दिखाता है,इससे रोजगार के अनेक अवसर सहित पी.एम स्वनिधि योजना से स्वरोजगार हेतु बिना ब्याज के ऋण हेतु बजट में घोषणा करना प्रधानमंत्री जी के युवाओं के सोच और साथ को प्रदर्शित करता है,यह बजट भारत के इतिहास में युवा हितैषी रोजगार मूलक बजट के रूप में दर्ज हो गया है एवं आज के बजट से देश के युवाओं के बीच काफी हर्ष है और अपने भविष्य को लेकर उम्मीदें सच होती दिख रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में युवा मोदी जी को अपना पूरा समर्थन देंगे और तीसरी बार देश का युवा मोदी जी को रिकॉर्ड सीटों के साथ प्रधानमंत्री बनाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news