सरगुजा

सहकारी बैंक से पैसा नहीं मिलने पर सैकड़ों किसान पहुंचे विधायक निवास
02-Feb-2024 9:07 PM
सहकारी बैंक से पैसा नहीं मिलने पर सैकड़ों किसान पहुंचे विधायक निवास

विधायक ने प्रबंधन को निराकरण के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 2 फरवरी।
शुक्रवार को नीमहा समिति के सैकड़ों किसान लखनपुर जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक पैसा आहरण करने पहुंचे। घंटो बैंक में लाइन लग रहे दोपहर 2 बजे तक बैंक में किसानों को पैसा नहीं मिलने की स्थिति में अक्रोशित सैकड़ों किसान विधायक राजेश अग्रवाल के निवास पहुंचे,जहां उन्होंने पैसा नहीं मिलने की समस्या से विधायक को अवगत कराया।  

समस्याएं सुन विधायक राजेश अग्रवाल ने बैंक के प्रबंधक कमलनयन पांडे से फोन पर चर्चा करते हुए तुरंत समस्या का निराकरण के निर्देश दिए हैं। विधायक के आश्वासन के बाद सैकड़ों किसान वापस राशि आहरण करने बैंक लौटे तो वही विधायक राजेश अग्रवाल मीटिंग के लिए रवाना हुए।
 

गौरतलब है कि लखनपुर जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक में अलग-अलग दिनों में अलग-अलग समितियां के किसानों को 20 हज़ार रूपए आहरण किया जाता है। बैंक में राशि कम आने की वजह से क्षेत्र के किसान सुबह से लेकर शाम तक पैसा आहरण के लिए लाइन में भूखे प्यासे खड़े रहते हैं और अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं। जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक प्रबंधन की ओर से किसानों के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
विधायक राजेश अग्रवाल ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहां के जल्द ही व्यवस्था में सुधार किया जाएगा और आने वाले समय में बैंक नेशनल हाईवे स्थित अपने पुराने भवन में संचालित होगा । ऊपर से बैंक में राशि कम आने तथा धान खरीदी के कारण प्रत्येक किसान को 20000 रूपए वितरित किया जा रहा है।
 

धान खरीदी समाप्त होने उपरांत अत्यधिक राशि किसानों को वितरित की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news