सरगुजा

नशे में स्कूल आने की शिकायत, शिक्षक निलंबित
02-Feb-2024 9:16 PM
नशे में स्कूल आने की शिकायत, शिक्षक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,2 फरवरी।
विकासखंड लखनपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला कटकोना में कार्यरत  रवि कुमार सहायक शिक्षक एलबी को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर के आदेशानुसार 30 जनवरी को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत विद्यालय में शराब के नशे में रहने एवं विद्यालय स्टाफ से गाली गलौज करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में  रवि कुमार का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा कार्यालय लखनपुर नियत किया गया है।

इस संबंध में रवि कुमार के विरूद्ध विकास जन शिक्षा संकुल गुमगरा कला प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कटकोना एवं सरपंच तथा ग्रामीण  के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को लिखित में शिकायत दिया गया था, जिस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी लखनपुर के द्वारा रवि कुमार को कारण बताओ नोटिस सूचना पत्र जारी किया गया किंतु रवि कुमार के द्वारा कारण बताओ सूचना का जवाब नियत तिथि तक नहीं दिया गया, जिसके कारण प्रदीप राय विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा संबंधित के विरूध कार्यवाही का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई थी,जिस पर उक्त शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर के द्वारा रवि कुमार सहायक शिक्षक एलबी को निलंबित कर दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news