सरगुजा

माउंट लिट्रा जी स्कूल का वार्षिक उत्सव, बच्चों ने मोहा मन
03-Feb-2024 7:46 PM
माउंट लिट्रा जी स्कूल का वार्षिक उत्सव, बच्चों ने मोहा मन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,3 फरवरी।
माउंट लिट्रा जी स्कूल अंबिकापुर का रंगारंग शानदार वार्षिक उत्सव एम जी रोड संजयनगर स्थित स्कूल कैम्पस में महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य तथा आरएसएस विभाग प्रचारक हेमंत नाग के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। 

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती राजवाड़े ने स्कूल मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहा कि माउंट लिट्रा जी स्कूल को देखकर बहुत प्रफुल्लित हूँ, मुझे अंदाजा नहीं था कि हमारे सरगुजा संभाग में नैशनल लेबल का ऐसा स्कूल भी संचालित है जिसकी स्थापना 2018-2019 में हुई है और अपने 5 साल के सफर में ही 900 विद्यार्थी व 12वीं तक की सीबीएसई बोर्ड की मान्यता स्कूल को प्राप्त है जो अपने आप में इसकी प्रसिद्धि को व्यक्त करता है। स्कूल में शिक्षा के साथ साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों की भी उच्चस्तरीय व्यवस्था देखकर मैं काफी प्रभावित हुई। मैं स्कूल संचालन समिति और स्कूल प्राचार्या व शिक्षकों का का तहे दिल से आभार प्रकट करती हूँ कि उन्होंने एक उच्च स्तर का स्कूल हमारे अंचल को दिया है। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरएसएस के विभाग प्रचारक हेमंत नाग ने स्कूल के बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूँ कि अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा होने के बाद भी यहाँ पढऩे वाले बच्चे संस्कारित हैं। 

साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने जो हमारी परंपरा और भारतीयता को प्रदर्शित किया है वो अद्भुत है इससे माउंट लिट्रा जी स्कूल की शिक्षा पद्धति और विद्यालय व्यवस्थापन की सुंदर कल्पना प्रदर्शित होती है। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर ने कहा कि प्रिन्सिपल रूम सहित पूरे स्कूल कैम्पस में देश के वीर नायकों व महापुरुषों की तस्वीर देखकर जब मैं प्रभावित हो गया तो यहाँ पढऩे वाले बच्चों में देशप्रेम की भावना कितनी प्रबल होगी ये अंदाजा लगाया जा सकता है। मैं स्कूल मैनेजमेंट की भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूँ। माउंट लिट्रा जी स्कूल के रंगारंग वार्षिक उत्सव में नन्हे नन्हे बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से मंच पर जादू बिखेर दिया। बच्चों की गणेश वंदना, शबरी ऐक्ट, यूनिटी इन डाइवर्सिटी, वन डे एट एमएलजेडएस, छत्तीसगढ़ी डांस, क्लासिकल डांस, नेवर गिव अप, नव रस परफॉर्मेंस सहित अन्य बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण व स्कूल के वार्षिक गतिविधियों की जानकारी स्कूल की प्राचार्या वर्षा अग्रवाल ने दी। 

कार्यक्रम का संचालन स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर संतोष दास ने किया तथा आभार प्रदर्शन स्कूल की आर एम साक्षी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सैनिक स्कूल अंबिकापुर की प्राचार्या कर्नल मिताली मधुमिता सेना मेडल, स्कूल मैनेजमेंट बोर्ड ऑफ डायरेक्टर उत्तम सिंह सिसोदिया, भारत सिंह सिसोदिया, नीतेश मेहता, दीपेश गुप्ता तथा प्रतीक दीक्षित सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news