सरगुजा

ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार एवं उद्यमिता के साथ कौशल विकास को बढ़ावा देने नई योजनाओं का समावेश
03-Feb-2024 7:53 PM
ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार एवं उद्यमिता के साथ कौशल विकास को बढ़ावा देने नई योजनाओं का समावेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 3 फरवरी।
जन शिक्षण संस्थान सरगुजा में स्व सहायता समूहों की महिला वर्गों एवं जन शिक्षण संस्थान सरगुजा मे स्किल डेवलपमेंट कोर्स अंतर्गत चलाए गए प्रोग्राम के उत्साहवर्धन रामकृष्ण सुरा (पूर्व निदेशक एवं कन्सलटेंट एनएसडीसी), साथ ही चीफ कंसलटेंट मुनीषा चौहान (एनएसडीसी) की उपस्थिति में किया गया। 

ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर सुधार एवं उद्यमिता के साथ कौशल विकास को बढ़ावा देने और नई योजनाओ का समावेश किया गया। जिसमें टेरा कोटा, गोदना कला, बास शिल्प कला, हल्दी मसाला निर्यात पर चर्चा, फूड प्रोसेसिंग कला, हेल्थ केयर आदि विषयों पर चर्चा करते हुए नई योजना से संबंधित प्रयास किया गया। साथ ही जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक एम सिद्दिकी, एवं एस ए के मेमोरियल से ए लकड़ा कि उपस्थिती रही। साथ ही मॉडल जन शिक्षण संस्थान सरगुजा की भी प्रशंसा की गई। इस तरह आयोजित कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।  जिसमें सरगुजा से डीपीओ साक्षरत गिरीश गुप्ता, शालिनी और महिमा तिर्की, जन शिक्षण संस्थान सरगुजा से जगेश्वर, रमेश यादव, अंजू माला, शीतल, सबीना खातून, शुभंकर विश्वास आदि सभी की गरिमामय उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news