सरगुजा

सडक़ सुरक्षा सेमिनार का आयोजन
03-Feb-2024 7:54 PM
सडक़ सुरक्षा सेमिनार का आयोजन

अंबिकापुर, 3 फरवरी। शासकीय पॉलीटेक्निक अम्बिकापुर में संस्था की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में अंबिकापुर.यातायात विभाग द्वारा सडक़ सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था के छात्र/छात्राओं को जागरूक करने और जिम्मेदारी से वाहन चलाने के संबंध में सेमिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में यातायात विभाग के कामता सिंह दीवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विजय कैवर्त्य सब इंस्पेक्टर, यातायात प्रभारी, पवन कन्नौजिया एवं रामाशंकर यादव द्वारा अवगत कराया गया कि सडक़ सुरक्षा माह विभिन्न गतिविधियों और अभियानों के साथ मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को सीट बैल्ट पहनना, गुस्से में गाड़ी चलाने से बचना, हेलमेट पहनना और नशे में गाड़ी चलाने से बचना जैसे सडक़ सुरक्षा उपायों का पालन करने के महत्व के बारे में बताया गया, इसके साथ ही सडक़ सुरक्षा के नियमों का भलिभांति पालन किया जाना चाहिए।

संस्था प्राचार्य आर.जे. पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में संस्था के छात्र/छात्राओं को उक्त सेमिनार में यातायात विभाग द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों एवं नियमों का पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया। 

संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार बघेल ने यातायात विभाग के अधिकारियों को आश्वासन दिया कि छात्र/छात्राओं द्वारा रैली निकालकर आमजन को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा एवं समय-समय पर इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन संस्था में कराया जाएगा ताकि छात्रों को सडक़ दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया जा सकेगा। उक्त कार्यक्रम में संस्था के छात्रों द्वारा सडक़ सुरक्षा के संबंध में नाटक का रूपांतरण भी किया गया। 

इस अवसर पर संस्था के श्री दीपक कुमार सोनी, कमलेश सोनी, मनीष दुबे, माधुरी तिग्गा, पल्लवी वर्मा, कांता तिर्की, पूजा वानी, आर.के. राजौरिया, एस.के. सिंह, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, आरती चौबे, शिवशरण सिंह, अशोक केरकेट्टा, दीन दयाल पैकरा, पी.के. उरमलिया, अनुज सिंह आदि अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news