दुर्ग

धान उठाव के कुल अनुपातिक चावल का 74 फीसदी जमा शेष
04-Feb-2024 4:33 PM
धान उठाव के कुल अनुपातिक चावल का 74 फीसदी जमा शेष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 फरवरी।
जिले के मिलर्स जारी खरीफ सीजन के उठाव किए गए धान के कुल अनुपातिक कस्टम मिलिंग के चावल का 26 प्रतिशत ही जमा कर पाए हैं। धान उठाव के कुल अनुपातिक चावल का 74 प्रतिशत जमा करना अभी शेष है जिला प्रशासन ने मिलर्स को जिले के उपार्जन केन्द्रों में उपार्जित संपूर्ण धान का शीघ्र उठाव करने के साथ की चावल जमा के कार्य में भी गति लाने के निर्देश दिए हैं। 

जानकारी अनुसार जिले में इस बार कस्टम मिलिंग के लिए कुल 151 राइस मिल पंजीकृत है जिसकी कुल मासिक मिलिंग क्षमता 290796 क्विंटल की है। जिले में इस बार439235 टन कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने का लक्ष्य है इसके लिए  646257 टन धान उठाव का लक्ष्य रखा गया है। इसमें एफसीआई 412367 एवं नान के लिए 233890 टन धान का उठाव किया जाना है। एफसी आई के लिए कस्टम मिलिंग करने अब तक 394199 टन का डी ओ जारी हो चुका है। इसके विरुद्ध 320126 टन धान का उठाव कर लिया गया है। उक्त धान उठाव के अनुपात में कुल 217908 टन अनुपातिक चावल जमा किया जाना है। मगर अब तक 66787 टन चावल जमा किया गया है, जोकि कुल जमा योग्य चावल का 24 प्रतिशत है मिलर्स द्वारा 151121 टन जमा योग्य चावल अभी जमा करना शेष है। 

इसी प्रकार नान के लिए कुल लक्ष्य का 233876 टन धान की डीओ जारी की जा चुकी है। इसके विरुद्ध 223826 टन का उठाक किया गया। उक्त उठाव किए गए धान के अनुपात 151205 टन चावल जमा किया जाना, लेकिन अब तक की स्थिति में 47671 टन चावल जमा हो पाया है, जो कि कुल जमा योग्य चावल का 30 प्रतिशत है। नान में 103535 टन चावल जमा होना शेष है। 

इस प्रकार नान एवं एफसीआई के लिए कस्टम मिलिंग हेतु कुल 543952 टन धान का डी ओ जारी हो चुका। इसके विरुद्ध अब तक जिले के मिलर्स 543952 टन धान का उठाव कर चुके है। कुल उठाव किए गए धान के अनुपात में मिलर्स को 369113 टन चावल जमा किया जाना, मगर अब तक मिलर्स द्वारा एफसीआई एवं नान को कुल 114458 टन कस्टम मिलिंग का चावल जमा किया गया है। 254656 टन चावल जमा करना शेष है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news