दुर्ग

6 दिवसीय स्किल एनहैंसमेंट कोर्स का आयोजन
05-Feb-2024 4:29 PM
6 दिवसीय स्किल एनहैंसमेंट कोर्स का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 5 फरवरी। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में कम्प्यूटर साईंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा पीएम उषा मद के अंतर्गत हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग विषय पर 6 दिवसीय स्किल एनहैंसमेंट कोर्स आयोजन किया गया। उक्त आयोजन के संरक्षक प्राचार्य डॉ. एम. ए. सिद्दीकी रहे। अतिथि वक्ताओं का स्वागत विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सनत कुमार साहू तथा परिचय सह संयोजक दिलीप कुमार साहू, सहायक प्राध्यापक द्वारा दिया गया। 

प्रथम दिवस के वक्ता डॉ. प्रेम चंद्राकर सहायक-प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय  रायपुर ने कम्प्यूटर सिस्टम कंपोनेंट्स एवं फंडामेंटल के विषय में महत्वपूर्ण एवं रोचक जानकारी विद्याथियों को दिये। द्वितीय एवं तृतीय दिवस महाविद्यालय के अतिथि विद्वान मेघराज सोनी ने कम्प्यूटर हार्डवेयर असेंबलिंग और ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टालेशन (विण्डो  और लीनेक्स) विषय पर बहुत ही विस्तारपूरक सैद्धांतिक एवं प्रयोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया। चतुर्थ दिवस डॉ. धीरेंद्र पांडे, सह-प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के द्वारा साइबर अपराध डेटा प्रबंधन के लिए एक चुनौती पर सचेत करते हुए सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं इस विषय में रोजगार के विस्तृत जानकारी दिया गया।

पांचवे दिन के वक्ता अजीत सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, आईआईटी, भिलाई के द्वारा हार्डवेयर और नेटवर्किंग विषय पर  महतत्वपूर्ण रोचक जानकारी, सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण के साथ प्रदान किया गया। छठवें दिन के वक्ता डॉ. अनिल कुमार शर्मा, सहायक-प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शासकीय महाविद्यालय, कवर्धा द्वारा नेटवर्क सुरक्षा के विषय पर जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया एवं व्याख्यान के अंत में विद्यार्थियों से विषय संबंधित प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान प्रश्नों के सही जवाब देने पर विद्यार्थियों को पुरस्कृत कियें एवं उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के समापन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा उद्बोधन में कार्यक्रम के गुणवत्ता प्रकाश डालते हुए इस विषय को वर्तमान में रोजगारपरक बताते हुए सराहना की तथा भविष्य में इस तरह आयोजन करने हेतु सभी प्राध्यापकों को प्रेरित किए एवं विद्यार्थियों शुभकामनायें व प्रमाणपत्र प्रदान किये। कार्यक्रम के अंत कार्यक्रम सचिव लतिका ताम्रकार, सहायक-प्राध्यापक (आईटी) द्वारा निष्कर्ष एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन करने में लक्ष्मण देवांगन एवं मेघराज सोनी अतिथि विद्वान का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम के आयोजन समिति के सदस्य समीर कुमार, दिव्या जायसवाल, अर्चना पात्रा, राधिका साहू, अम्बे साहू उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news