दुर्ग

रामलला दर्शन के लिए दुर्ग से रवाना हुई पहली आस्था ट्रेन
05-Feb-2024 5:02 PM
रामलला दर्शन के लिए दुर्ग से रवाना हुई पहली आस्था ट्रेन

मोबाइल चार्जिंग, तकिया, चादर, कंबल समेत भोजन नाश्ता का पूरा है इंतजाम

जय जय श्रीराम के जयघोष से गूंजता रहा दुर्ग स्टेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 5 फरवरी। रविवार को दुर्ग स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन में भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ। दुर्ग जिले से रवाना इस जत्थे में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और संघ के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अयोध्या के रामलला दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी, जिसके बाद आस्था स्पेशल की पहली ट्रेन दुर्ग से आज रवाना हुई, जिसमें 20 बोगियों में कुल 1388 लोग बतौर दर्शनार्थी यात्रा कर रहे हैं। रेलवे की ओर से इसके लिए पूरा इंतजाम किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन आफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में यात्रियों के लिए व्यवस्था पूरी कर ली है। एसईसीआर से 5 आस्था स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल तैयार किया है।

पहली ट्रेन दुर्ग से 4 फरवरी को, दूसरी ट्रेन भी दुर्ग से ही 7 फरवरी को, तीसरी ट्रेन 14 फरवरी को रायपुर से और चौथी ट्रेन 18 फरवरी को बिलासपुर से और पांचवी ट्रेन 21 फरवरी को अनुपपुर से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी। इसमें दर्शनार्थियों के जाने आने के साथ खाने पीने की पूरी व्यवस्था होगी। 20 स्लीपर कोच के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। बीजेपी और हिंदू संगठन इन ट्रेनों का परिचालन करा रहे हैं, जिसमें विधानसभावार दर्शनार्थियों को अयोध्या धाम दर्शन करने के लिए ले जाया जा रहा है।

गौरतलब हो कि भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए बीजेपी सहित कई हिंदू संगठन अयोध्या धाम ले जाने यात्रियों की व्यवस्था कर रहे है। इस व्यवस्था के तहत पहली ट्रेन गोंदिया से जाने वाली थी, जो कैंसिल हो गई, इसका परिचालन 4 फरवरी को किया गया। रामलला दर्शन के लिए बीजेपी ने इस ट्रेन की व्यवस्था की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम भक्तों के दर्शन के लिए अपने मंत्री सांसद और भाजपा के पदाधिकारियों से अपील है कि वे पहले जनता को मंदिर दर्शन करवाएं, इसके बाद वे दर्शन के लिए जाएं, ताकि भक्तों को किसी भी वीआईपी की वजह से मंदिर दर्शन में व्यवधान न हो।

दुर्ग स्टेशन पर आस्था ट्रेन के चालक मोहन राव ने कहा कि यह भगवान राम की कृपा है और हम बहुत भाग्यशाली हैं, जो तीर्थ जत्थे के लिए हमें भागीदारी मिली है। वैसे तो हम रोज यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाते हैं मगर आज विशेष उत्साह है।

यात्री जत्थे में शामिल रश्मि राजपूत ने कहा कि अयोध्या धाम के लिए जो विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, उसमें मुझे सफर करने का बहुत अच्छा अवसर मिला है और मैं इसके लिए भारत सरकार की अनुगृहित हूं कि उन्होंने मुझे इतना अच्छा अवसर दिया प्रदान किया। इस ट्रेन में सारी सुविधा उपलब्ध है, यह स्पेशल ट्रेन है इसमें हमारी सीटें रिजर्व हैं, हमारे भोजन की व्यवस्था, सोने की व्यवस्था, रुकने की व्यवस्था सब हमको सरकार दे रही है इसलिए भारत सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद।

डॉ.विपिन वैष्णव सीनियर डीसीएम रायपुर ने बताया कि स्पेशल ट्रेन में दुर्ग से लगभग तीन सौ साठ भक्त हैं और छ: सौ चालीस पैसेंजर रायपुर से चलेंगे, भाटापारा से बाईस और उसलापुर, बिलासपुर से लगभग तीन सौ और पेंड्रा रोड से सत्रह लोग सहित लगभग तेरह सौ लोग छत्तीसगढ़ से इस ट्रेन में जा रहे हैं। ट्रेन में टोटल बीस कोच हैं। पूरी ट्रेन स्लीपर कोच के साथ है। लोगों को तकिया, कंबल चादर सब दिया गया है और साथ में उनके लंच की भी व्यवस्था की गई है। बीच बीच में चाय पानी और रात्रि भोजन की व्यवस्था आगे के स्टेशनों पर की गई है। ट्रेन में सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं।

हर बोगी के अंदर आरपीएफ के जवान जा रहे हैं साथ ही एक सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी भी टीम में हैं। पूरे टाइम कहीं पर भी लोगों को दरवाजा खोलने नहीं दिया जाएगा, ट्रेन बंद रहेगी। ट्रेन कोच में मोबाइल लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट लगे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news