सूरजपुर

इंटरनेशनल कराटे में प्रतापपुर की वर्षा को गोल्ड, विधायक ने दी बधाई
10-Feb-2024 7:54 PM
इंटरनेशनल कराटे में प्रतापपुर की वर्षा को गोल्ड, विधायक ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,10 फरवरी।
दो दिवसीय इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन विशाखापट्टनम में किया गया। स्पर्धा में इंडिया सहित 10 देश  नेपाल,बांग्लादेश, यूनाइटेड किंगडम, मलेशिया, सऊदी अरब, नाइजीरिया, भूटान सहित कई देशों के खिलाड़ी शामिल हुए।

इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 में राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश इंडिया में प्रतापपुर की बेटी वर्षा देवांगन पिता शिवधारी  ग्राम पंचायत रेवटी ब्लॉक प्रतापपुर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ ने प्रथम स्थान पर आकर गोल्ड मेडल जीती है।

स्थानीय विधायक शकुंतला पोर्ते ने उक्त बालिका के घर पहुंच कर उज्जवल भविष्य की कामना सहित परिजनों से मुलाकात करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त बालिका को आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान के लिए तथा खेल में राष्ट्रीय लेवल का ख्याति प्राप्त खिलाडिय़ों को देखते हुए इनके लिए उत्साह हेतु शासन से प्रतापपुर में कराटे चैंपियनशिप के लिए प्रतापपुर में गांव के लिए कराटे एकेडमी खोलने की मांग करेंगे, ताकि प्रतिभाशाली बच्चे देश-विदेश तक प्रतापपुर का नाम रोशन करें। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news