बलरामपुर

वर्षों से मांगी जा रही परियोजनाओं की मंजूरी
11-Feb-2024 2:30 PM
वर्षों से मांगी जा रही परियोजनाओं की मंजूरी

बलौदाबाजार के लिए खुला पिटारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 11 फरवरी। विष्णु देव साय की सरकार के पहले बजट में बलौदाबाजार के लोगों को में चौतरफा खुशियां मिली है। बजट में बलौदा बाजार जिले को कई विकास कार्यों और वर्षों से मांगी जा रही परियोजनाओं की मंजूरी मिली है।

बलौदाबाजार के लिए बजट में मिले विकास कार्यों में बलोदाबाजार बायपास मार्ग व्हाया लटुवा पनगांव लंबाई 15 किलोमीटर अनुमानित लागत 4000 लाख रुपए शामिल है। वही बलौदाबाजार रिसदा हथबंद सिमगा मार्ग का नवीन डामरीकरण और मजबूतीकरण का कार्य लंबाई 48.60 किलोमीटर अनुमानित लागत 3500 लाख रुपए बलौदाबाजार के छुईहा से अंबेडकर चौक बलौदाबाजार तक कैनल रोड निर्माण कार्य विद्युतीकरण साउंड्रीकरण सहित लंबाई 4 किलोमीटर अनुमानित लागत 1100 लाख बलौदाबाजार में फायर स्टेशन के लिए भवन और गैरेज निर्माण और बलौदाबाजार में इंडोर स्टेडियम परिसर के निर्माण किए जाने के लिए अनुमानित लागत 1400 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है। वित्तमंत्री चौधरी द्वारा प्रस्तुत बजट विष्णु देव सरकार का विजन डॉक्यूमेंट- विजय केसरवानी बलौदा बाजार, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय केसरवानी ने वित्तमंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहले पेपरलेस बजट को विष्णु देव सरकार का विजन डॉक्यूमेंट निरूपित करते हुए कहा कि बजट में गांव, गरीब, युवा अन्नदाता किसान एवं महिलाओं को केंद्रित करते हुए हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है।

केसरवानी ने आगे कहा कि इस बजट मे कृषि, सडक़, आवास और शिक्षा पर जोर देने के साथ ही छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक विकास का संकल्प नजर आता है।

बजट में गरीबों के आवास, महतारी वंदन योजना, कृषि उन्नति योजना, जल जीवन मीशन, भूमिहीनो के लिए भूमिहीन कृषि योजना, युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना, मजदूरों के लिए दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना, सिंचाई रकबा विस्तार का प्रावधान, स्व सहायता द्वारा महिलाओं के रोजगार का प्रावधान, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का प्रावधान, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के प्रावधान के साथ ही रामलला दर्शन योजना का प्रावधान रखा गया है।

बजट से प्रदेश को नई दिशा मिलेगी-अशोक जैन

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने प्रदेश सरकार के वर्ष 2024 25 के प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल की दिशा में प्रदेश को नई दिशा देने वाला है बजट में यह एक और मोदी की गारंटी को पूरी की गई है वहीं पेपर लेस डिजिटल रूप से बजट प्रस्तुत कर वित्त मंत्री ने प्रदेश में एक नए अध्ययन की शुरुआत अध्याय की शुरुआत की गई है बजट में बलौदा बाजार जिला की अनेक सडक़ों एवं फूलों के निर्माण व मरम्मत कार्य को शामिल किया गया है वहीं जिला मुख्यालय में बहु प्रतीक्षित नए बायपास मार्ग इंदौर स्टेडियम परिसर के निर्माण के लिए राशि का प्रावधान रखा गया है ।

 नहीं लगने से समाज के सभी वर्गों को राहत मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news