सूरजपुर

आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित, 4 गिरफ्तार
14-Feb-2024 2:34 PM
आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,14 फरवरी।
आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को  गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार सूरजपुर जिला में सोमवार को जरही निवासी शुभम गुप्ता ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका छोटा भाई बिट्टु गुप्ता के मोबाईल फेसबुक में गलत आरोप लगाकर परेशान करने का पोस्ट किया गया था, जिसे देखने के बाद तथा तलाश करने पर बिट्टु गुप्ता का शव डुमरिया बांध पानी में पाए जाने के आशय की सूचना पर थाना भटगांव में मर्ग कायम किया गया।

थाना भटगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल व शव निरीक्षण, उपरान्त मृतक का पीएम कराया। मर्ग जांच में गवाहों के कथनों व मृतक के मृत्यु के पूर्व का मोबाईल फोन में लेख किया गया। सुसाइड नोट का स्क्रीन शार्ट के अवलोकन पर चार दिन पूर्व रात्रि में हिमांशु क्लाथ स्टोर जरही में लगे आग से क्षति के संबंध में उमेश गुप्ता, राजु गुप्ता, रेखा गुप्ता एवं चंदकी गुप्ता मां दुर्गा वस्त्रालय के द्वारा मृतक बिट्टु उसके पिता तुलसी दास गुप्ता तथा उनके दुकान के कर्मचारी पर आग लगाने का आरोप लगाया जा रहा था। 

उक्त आरोपियों उमेश गुप्ता, राजू गुप्ता, रेखा गुप्ता, चंदकी गुप्ता मां दुर्गा वस्त्रालय जरही द्वारा आग लगाने का झूठा आरोप लगाकर समाज में मानसिक रूप से अपमानित कर आत्महत्या करने हेतु दुष्प्रेरित किया गया, जिससे बिट्टु गुप्ता सोमवार को मोबाईल पर सुसाइड नोट लेख कर डुमरिया बांध के पानी में डुबकर आत्महत्या करना पाया गया। आरोपी उमेश, राजू, रेखा व चंदकी का कृत्य धारा 306, 34 भादसं का पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे ने प्रकरण की बारीकी से विवेचना करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। 
थाना भटगांव पुलिस ने विवेचना करते हुए प्रकरण के आरोपी उमेश गुप्ता (35 वर्ष), राजू गुप्ता (38 वर्ष), रेखा गुप्ता (29 वर्ष), चंदकी गुप्ता (42 वर्ष) सभी निवासी कोरंधा, थाना भटगांव को पकड़ा गया और गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news