सूरजपुर

महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाने महिलाओं में उत्साह
15-Feb-2024 11:02 PM
महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाने महिलाओं में  उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी  योजना महतारी वंदन योजना को लेकर प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवरा सरहारी, घाट पेंडारी, रामकोला गोविंदपुर सहित तमाम गांव में फॉर्म भरवाने के लिए महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

मोदी सरकार की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 1000 हजार रुपये प्रतिमाह महिलाओं के खाते में हस्तांतरित किया जाएगा, साथ ही इन्हें आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने के लिए इस पहल से महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

फॉर्म भर रहे कार्यकर्ताओ का कहना है कि इस योजना के तहत हितग्राही बिना राशन कार्ड के ही फॉर्म भरवा सकते हैं, बशर्ते उनका स्वयं का मोबाइल नंबर हो, वही फॉर्म भरवा रही महिलाओं का कहना है कि इस पैसे से हमारी छोटी-छोटी जरूरत पूरा हो जाएगी, हमें अपना घर चलाने में हमारी आर्थिक रूप से इस पैसे मदद हो जाएगी।

आगनबांड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पंचायत भवन 10 से 4 बजे तक फार्म भरा जा रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि महतारी वंदन योजना का फॉर्म नहीं दिया जा रहा है, हितग्राही अपना स्वयं का पैसा लगाकर फॉर्म खरीद कर ला रहे हैं। फोटोकॉपी दुकान में लंबी कतार व लाइन लगी हुई है, किसी से 5 तो किसी से 10 रु. फोटो कॉपी का लिया जा रहा है।

 इस दौरान फॉर्म भर रहे कार्यकर्ता सूरजमनिया, सुनीता गुप्ता, भुवनेश्वरी राजवाड़े.स्वरूपा तिवारी, सोनामती किसमतिया जाहिदा खातून, नीलूखंडा टेक्निकल ओपरेटर राधे श्याम पटेल, गजेंद्र सिंह पैकरा, संजय तिग्गा सक्रिय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news