सूरजपुर

मतांतरण पर पुलिस कार्रवाई नहीं, चक्काजाम
15-Feb-2024 11:04 PM
मतांतरण पर पुलिस कार्रवाई नहीं, चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 15 फरवरी। चंगाई सभा के माध्यम से मतांतरण में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर मामले ने तूल पकड़ लिया है।

गुरुवार को हिंदू संगठन के लोगों ने स्थानीय चंदौरा थाना चौक के पास लगातार दो से तीन घंटा तक चक्काजाम कर दिया। मुख्य मार्ग अंबिकापुर बनारस मार्ग के बीचों-बीच चक्काजाम करने से चारों तरफ से हजारों ट्रक की 5-5 किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई, जिसमें ट्रक सहित बस, पिकअप, यात्री वाहन फंसे रहे।

पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने के विरोध में मतांतरण को लेकर लोगों में भारी आक्रोश फूट गया। जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस पर अपनी भड़ास निकाल कर बताया कि आज 10 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी मतांतरण करवाने वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।

हिंदू संगठन के लोगों में भारी गुस्सा एवं आक्रोश देखा गया, जहां चक्काजाम के समर्थन में सैकड़ों लोग जुड़ते चले गए। इस दौरान एसडीओपी अरुण नेताम, एसडीएम दीपिका नेताम प्रतापपुर को भी ज्ञापन सौंप कर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।  मतांतरण करने वालों पर शाम तक कार्रवाई करने का आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news