रायगढ़

ओपी ने शेयर से अर्जित आय से जनसेवा के लिए बनाया ट्रस्ट
16-Feb-2024 6:41 PM
ओपी ने शेयर से अर्जित आय से जनसेवा के लिए बनाया ट्रस्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 फरवरी। वर्ष 2019 में खरसिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव हारने के बाद शेयर मार्केट में रूपये लगाकर आय अर्जित करने वाले प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान इस आय से जनसेवा हेतु ट्रस्ट बनाने की घोषणा करके पूरे सदन को चौका दिया। 

उन्होंने खरसिया विधानसभा चुनाव हारने के बाद 2 करोड़ उधार लेकर शेयर बाजार में निवेश करने वाले वित्त मंत्री ने बजट सत्र के दौरान जीवन से जुड़ा एक अनोखा संस्मरण साझा किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया, सितंबर 2008 के दौरान अमेरिका के बैंक लेहमेन ब्रदर्स का कठिन दौर देखा। उस दौरान में अमेरिका के साथ पूरे विश्व के शेयर बाजार धराशायी हो गए थे। इस आपदा के बाद भी बाजार संभले और उस दौरान विश्वास के साथ किए गए निवेश से लोगों ने बड़ी राशि भी कमाई। मंैने मेरे दोस्तों से बहुत कुछ सीखा, फिर बाजार का अध्यन करता रहा। कोरोना आया तो लगा कि सब कुछ खत्म हो जाएगा।

देश की अर्थव्यवस्था और नीति पर बड़ा भरोसा था इसलिए पैसे वाले दोस्तों से दो करोड़ रुपए उधार लेकर शेयर बाजार में निवेश किया। विश्वास और समझ के उधार में लाए दो करोड़ निवेश किए गए चार साल में यह नेटवर्थ बढक़र 18  करोड़ रुपए हो गया। दोस्तों से लिया उधार चुका दिया। 2040 तक शेयर बाजार के नेटवर्थ को एक हजार करोड़ रुपए का बनाने का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा शेयर बाजार से हुई कमाई के पैसों  का इस्तेमाल नहीं करता हूं, और भविष्य में भी नहीं करूंगा। मेरे जाने के बाद ट्रस्ट के जरिए धनराशि का परमार्थ के लिए खर्च किया जाएगा। विधान सभा में ओपी की इस तरह की अनोखी घोषणा के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्म हो गया। मौजूदा राजनीति को देख जनता शिद्दत से समझती है कि राजनीति में नेता अपना साम्राज्य बढ़ाने आते है।

विपक्ष में रहकर दहाडऩे वाले नेताओं के तेवर सत्ता की कुर्सी पाते ही बदल जाते है। सूबे के वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने बजट सत्र के दौरान बहुत ही अवधारणाओं को बदल दिया  है। चुनाव जीतने के बाद बजट में दौरान पुराने बयानों में कायम रहने वाले वित्त मंत्री श्री चौधरी ने विकास के विजन के साथ साथ ऐसा सिस्टम बनाने की बात कही जिसके छोटी मछली से लेकर बड़े मगर मच्छ तक नहीं बच पाएंगे। भ्रष्टाचार करने वाले सरकारी कर्मचारियों को उन्होंने सुधरने की चेतावनी भी थी। विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी द्वारा की गई अनोखी घोषणा से  प्रदेश की जनता का राजनीति से खोया भरोसा कायम हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news