रायगढ़

नशीली इंजेक्शन, कैप्सूल, सिरप बेचने वाले रैकेट का भांडाफोड़
17-Feb-2024 4:41 PM
नशीली इंजेक्शन, कैप्सूल, सिरप बेचने वाले रैकेट का भांडाफोड़

दवा दुकान मालिक समेत खरीदी बिक्री करने वाले 6 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़,17 फरवरी। रायगढ़ जिले की सिटी कोतवाली और जूटमिल पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए शहर में प्रतिबंधित नशीली दवाईयां टैबलेट सिरप एवं नशीली इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह के सदस्यों पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय डीलर तथा इनके सप्लाई चैन पर कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशीला टेबलेट व इंजेक्शन जब्त करते हुए आरोपियों को जेल भेजा गया है।

एसपी दिव्यांग कुमार पटेल को शहर में युवकों को आसानी से प्रतिबंधित दवाएं बिना डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन पर्ची के उपलब्ध होने की जानकारी मिल रही थी, जिसे युवक नशे के रूप में उपयोग कर रहे थे। जिस पर कार्रवाई के निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया। इसी क्रम में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र का रामकुमार खटर्जी अपने किराना दुकान में प्रतिबंधित दवाएं बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल जूटमिल पुलिस ने संदेही के किराना दुकान में दबिश दी।

आरोपी के कब्जे से दो अलग-अलग कंपनियां के प्रतिबंधित दर्द निवारक कैप्सूल  305 नग कैप्सूल कीमती 2803 रुपए का जब्त किया गया। आरोपी पर थाना जूटमिल में 21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसके लिंक के संबंध में पूछताछ की गई।

 पूछताछ में कनकतुरा थाना रेंगली जिला झारसुगुड़ा के मधुसूदन मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाएं बिना डॉक्टर पर्ची के खरीद कर लाना और रायगढ़ शहर में बिक्री करना बताया।

 पुलिस टीम द्वारा तत्काल कनकपुरा मधुसूदन मेडिकल स्टोर में दबिश दी। इसके संचालक पदम लोचन मेहर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने भाई के साथ मादक पदार्थ गांजा, नशीले टैबलेट और इंजेक्शन की बिक्री करना बताया। पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी साझा कर विधिवत ड्रग्स विभाग को सूचना देकर संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोर पर छापेमार कार्यवाही की गई आरोपियों  गांजा, भारी मात्रा में नशली दवाएं, इंजेक्शन, सिरप की जप्ती कार्यवाही की गई। आरोपी पदम लोचन और उसके भाई चंद्रशेखर को थाना जूटमिल के अपराध में संयुक्त आरोपी बनाया गया है।

इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को उनके लगाए मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास सुरेश वर्मा नाम का व्यक्ति नशीली टैबलेट बेच रहा है। तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर दबिश देकर सुरेश वर्मा को हिरासत में लिया गया। सुरेश शर्मा के कब्जे से पुलिस को 128 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल कीमत 8726 रुपए और बिक्री रकम 300 बरामद किया गया।

आरोपी सुरेश वर्मा से नशीली दवाओं के संबंध में पूछताछ करने पर सुरेश वर्मा ने घासीराम सिदार निवासी धांगरडिपा शीतला मंदिर के पास से नशीली दवाएं खरीद कर लाना और बेचना बताया और 20000 एडवांस में देना बताया। सीएसपी रायगढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घासी राम सिदार के घर दबिश दिया गया। जहां मौके पर दिलीप सिंह राजपूत पहले से नशीली दवाएं खरीदने खड़ा मिला।

पुलिस टीम द्वारा विधिवत स्टाफ की तलाशी देकर संदेही घासीराम सिदार की तलाशी ली गई जिसके पास से 130 नग एम्पुल नशीली इंजेक्शन कीमती 7760 रुपए और बिक्री रकम करीब 5000 बरामद हुआ। वहीं आरोपी दिलीप सिंह राजपूत के कब्जे से पुलिस ने नशीली इंजेक्शन 260 नग कीमत 15516 रुपए तथा नगदी रकम 8000 जप्त किया गया है। तीनों आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 21(ठ), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपियों से पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां हाथ लगी है, इस ओर भी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।   

 आज हुई कार्रवाई में सिटी कोतवाली में तीन आरोपी, जूटमिल थाने में तीन आरोपी कुल मिलाकर दो मामलों में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। सिटी कोतवाली में पकड़ो आरोपियों के पास से 1 लाख 27 हजार के सामान बरामद किये गए हैं। इसी तरह जूटमिल थाने में आरोपियों के पास से 13 लाख 48हजार के सामान जब्त किया गया है। आरोपियों के द्वारा पड़ोसी राज्य ओडिशा से नशीला दवा लाकर रायगढ़ में बेचा जा रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news