रायगढ़

राजस्व वसूली, 2 होटल को नोटिस
17-Feb-2024 6:30 PM
राजस्व वसूली, 2 होटल को नोटिस

रायगढ़, 17 फरवरी। शहर के बड़े होटल, अस्पताल जैसे बड़े संस्थान का राजस्व सर्वेक्षण के लिए टीम गठित की गई है। इसमें श्रेष्ठा एवं अंश होटल को नए सर्वेक्षण अनुसार राजस्व तय कर नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह जारी वित्तीय वर्ष में तय लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली करने के निर्देश निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने दिए हैं।

शुक्रवार को कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने राजस्व की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बड़े संस्थानों के पुन: सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

शहर के बड़े होटल, हॉस्पिटल एवं अन्य संस्थाओं जो स्व निर्धारण पत्र के अनुसार अपना टैक्स जमा कर रहे हैं, ऐसे संस्थाओं के लिए का पुन: राजस्व तय किया जाएगा। इसके लिए निगम प्रशासन ने धारा 168 के तहत टीम गठित की है, जिसका नेतृत्व राजस्व अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

इसमें टीम द्वारा शहर के बड़े संस्थानों का पुन: राजस्व निर्धारित की जाएगी। इसमें ट्रस्ट आदि के भी आय व्यय की जांच और ट्रस्टों द्वारा भवन अथवा आश्रम आदि का कमर्शियल उपयोग की जांच भी की जाएगी, यदि ट्रस्टों द्वारा अपने संपत्तियों का कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है तो उन पर भी राजस्व अधिरोपित करने के निर्देश कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने दी है।

इसी तरह कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली करने और बड़े बकायदारों को लगातार नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसमें नल कनेक्शन काटने की भी कार्रवाई तेज करने की बात कही गई है।

10 दिनों में एक करोड़ 9 लाख की वसूली

सभी सहायक कर निरीक्षकों के महतारी वंदन योजना में व्यस्त होने के बाद भी टैक्स वसूली का काम किया जा रहा है। पिछले 10 दिनों में एक करोड़ 9 लाख रुपए राजस्व वसूली किया गया है। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने इसी तरह राजस्व वसूली के तहत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news