रायपुर

डीएमएफ में गड़बड़ी की तत्कालीन मंत्री ने कलेक्टर के खिलाफ की थी शिकायत
20-Feb-2024 4:19 PM
डीएमएफ में गड़बड़ी की तत्कालीन मंत्री  ने कलेक्टर के खिलाफ की थी शिकायत

कांकेर में बिना सोलर लाइट लगाए हो गया भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 फरवरी।
प्रदेश के जिलों में डीएमएफ के मद की राशि की अनियमितता की शिकायत आई है। यह जानकारी विधानसभा में सीएम विष्णुदेव साय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। उन्होंने यह भी बताया कि तत्कालीन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन जांच के बाद शिकायत को निराधार पाया गया। कई शिकायतों की जांच जारी है। 

भाजपा सदस्य धर्मजीत सिंह के सवाल के लिखित जवाब में सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, डीएमएफ न्यास की अध्यक्ष के खिलाफ राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने 6 मई 2022 को शिकायत की थी।

उन्होंने बताया कि शिकायतों का परीक्षण किया गया था, और इसको निराधार पाया गया। इसी तरह तत्कालीन विधायक सौरभ सिंह ने डीएमएफ के दुरूपयोग को लेकर शिकायत की थी। यह शिकायत विचाराधीन है। इसी तरह तत्कालीन विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने भी शिकायत की थी, जो कि विचाराधीन है। 

सीएम ने बताया कि अजय विश्वकर्मा कोरबा, गौरव राज ने भी कोरबा में गड़बड़ी की शिकायत की थी, जो कि प्रकरण को नस्तीबद्ध कर दिया गया। तत्कालीन राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम की शिकायत को भी जांच के बाद निराधार पाया गया। नेताम ने 12 नवम्बर 2021 को शिकायत की थी। रायगढ़, दंतेवाड़ा, सुकमा में कोई शिकायत नहीं आई। इसी तरह कांकेर में स्वीकृत सोलर लाइट लगाए बिना डीएमएफ की राशि की आहरण के मामले में तत्कालीन जनपद सीईओ, सब इंजीनियर और कंट्रक्शन कंपनी कोंडागांव के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, और 120 (बी) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। यह प्रकरण  कांकेर की जिला अदालत में विचाराधीन है। जबकि नारायणपुर और गरियाबंद में कोई शिकायत नहीं आई है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news