रायपुर

कचहरी उप डाकघर वास्तव में कचहरी पहुंचा
01-May-2024 2:18 PM
कचहरी उप डाकघर वास्तव में कचहरी पहुंचा

पचास वर्षों से अधिक समय बाद हुआ स्थानांतरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 मई।
करीब पचास वर्षों की एक लंबी पीढ़ी के  अंतराल बाद कचहरी उपडाकघर वास्तविक रूप से कचहरी परिसर में शुरू हो गया। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने जिला कोर्ट परिसर के  कुटंब न्यायालय के सामने परिसर में  वर्चुअल उदघाटन किया। इस मौके पर  रायपुर डीजे, सीपीएमजी वीणा श्रीनिवासन भी जुड़ी।

अब तक यह उप डाकघर कलेक्टोरेट परिसर में रेडक्रास सभागृह के सामने करीब 50 वर्ष से अधिक समय से संचालित होता रहा है। इसके नाम अनुरूप कचहरी परिसर में ही स्थापित करने जिला अधिवक्ता संघ वर्षों से मांग करते रहा है । संघ के अमूमन हर चुनाव में यह प्रत्याशियों के घोषणा पत्र का हिस्सा भी रहा है । इसी के तहत डाक परिमंडल ने यह स्थानांतरण कर दिया है। पुराने भवन में स्थानाभाव (स्पेस) की कमी को देखते हुए डाक विभाग भी कई वर्षों से नए भवन की तलाश कर रहा था। 

कई बार जिला प्रशासन से संपर्क कर नये स्थान की मांग की लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। और डाक विभाग ने कोर्ट प्रशासन से संपर्क कर यह व्यवस्था करवा ली। नया परिसर काफी स्पेस वाला है। सामान्य लोग भी खालासा स्कूल के सामने वाले कोर्ट प्रवेश द्वार से भी जा सकता है । इस स्थानांतरण के चलते मंगलवार, बुधवार को डाकघर में कामकाज बंद रखा गया था। कल से सामान्य रूप से काम काज होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news