रायपुर

राधिका का आरोप-शुक्ला ने किया दुव्र्यवहार, वीडियो बनाया, थाने में शिकायत नहीं
01-May-2024 2:12 PM
राधिका का आरोप-शुक्ला ने किया दुव्र्यवहार, वीडियो बनाया, थाने में शिकायत नहीं

बोली-पार्टी छोड़ दूंगी, बैज-सुलझा लेंगे, मूणत-बहन डटकर मुकाबला करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 मई।
कांग्रेस की नेशनल मीडिया समन्वयक राधिका खेरा ने प्रदेश संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला पर दुर्व्यवहार की शिकायत की है। फिलहाल इस मामले की पुलिस में शिकायत नहीं की गई है। टीआई ने बताया कि हमारे कोई शिकायत या एफआईआर नहीं कराई गई है।

यह पूरा घटनाक्रम कल राजीव भवन में गुजरा।  राजीव भवन में राधिका खेड़ा स्थानीय नेताओं और प्रवक्ताओं के साथ मौजूद थीं, विवाद तभी हुआ। चर्चा है कि पीसीसीके मीडिया के काम में दखलअंदाजी को लेकर बहस हुई। तू-तू मैं-मैं इस कदर बढ़ी की राधिका खेड़ा रोने लगी। मौजूद  सूत्रों ने बताया कि जब राधिका खेरा को प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने हडक़ाया तो, इसका वीडियो भी खेरा ने बना लिया। विवाद रुका नहीं और खेरा दफ्तर छोडक़र जाने को मजबूर हुईं। उसके बाद आज राधिका का ये ट्वीट सामने आया है   - कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं। करूंगी खुलासा!!

राधिका ने पूरे मामले का वीडियो भी बनाया है। इसमें सिटकनी लगाते हुए राधिका को रोते हुए देखा, सुना जा सकता है। वह यह कह रही है कि 40 वर्ष में मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ है। और पार्टी छोड़ दूंगी। बताया जा रहा है कि सारा विवाद राधिका के कुछ मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा को लेकर उठा। इसके बाद शुक्ला ने उन्हें अपमानित किया, और जोरों से चिल्लाकर गेट आउट बोला। शुक्ला ने कुछ अपशब्द भी कहे। 

खेरा को राष्ट्रीय नेतृत्व मे दिल्ली से रायपुर भेजा है। इससे पहले वह विधानसभा चुनाव में भी भेजी गई थी। राधिका ने पूरे मामले की दिल्ली मुख्यालय में भी शिकायत दर्ज कर दी है। इससे पहले पिछले सप्ताह भी रेलवे स्टेशन पर पीसीसी चीफ दीपक बैज के साथ यात्रियों की समस्या सुनने गए शुक्ला और बैज के प्रवक्ता विकास तिवारी मीडिया के कैमरे में आने को लेकर उलझ गए थे।

इस विवाद पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इसे पार्टी के भीतर की बात कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी का सम्मान करती है । अगर कोई बात हुई होगी तो यह पार्टी के अंदर की बात है। हम उसे सुलझा लेंगे।

विधायक राजेश मूणत ने ट्वीट किया कि महिला विरोधी कांग्रेस का चेहरा फिर बेनकाब हुआ है।कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता च्च्राधिका खेराज्ज् छत्तीसगढ़ कांग्रेस दफ्तर के हुए दुर्व्यवहार से आहत हैं,वह  रो रही हैं। मानो कह रही हैं च्च् लडक़ी हूं,लड़ सकती हूंज्ज्।चलो कांग्रेस के भीतर प्रियंका गांधी के नारे को किसी ने तो चरितार्थ किया... डरो मत राधिका बहन,कांग्रेस में व्याप्त घृणा के भाव से डटकर मुकाबला करो।

प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि राधिका जी को छत्तीसगढ़ में कुछ नहीं होगा, पहले कांग्रेसियों से बचे। मोदी की गारंटी है कि आप छत्तीसगढ़ में सुरक्षिता हैं। 

बघेल को डिलिट किया
इसके बाद राधिका भवन के दूसरे कमरे में जाकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत सभी वरिष्ठ नेताओं को फोन पर जानकारी देने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया। राधिका इसके बाद तबीयत खराब हुई उन्हें पैनिक अटैक भी आया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार के वापस होटल छोड़ा। बताया गया कि राधिका इतनी नाराज है कि उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट से भूपेश बघेल को डिलिट कर दिया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news