रायपुर

रेलवे पार्सल आफिस से बिना बिल के आए 113 सामान जब्त
20-Feb-2024 4:28 PM
रेलवे पार्सल आफिस से बिना बिल के आए 113 सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 फरवरी।
सेंट्रल जीएसटी ने बिना बिल के करीब सौ से अधिक पार्सल रेलवे के पार्सल आफिस से जब्त किया । की ये सभी पार्सल रायपुर रेलवे स्टेशन के दो अलग-अलग एजेंटों के बताए गए हैं।  और उन्हें ये पार्सल 1 दर्जन से अधिक व्यापारियों ने बुक करवाकर शालिमार से रायपुर भेज थे और रायपुर में राधा स्वामी कार्गो के रमन लाल और सचिन जंघेल के नाम से पहुंचे थे।जैसे ही ये सामान रायपुर रेलवे स्टेशन में उतरा गया टीम ने सीधे छापा मार इसे जब्त किया। इसमें सचिन जंघेल के 81 पैकेट और बाकी रमन लाल के पार्सल बताए जा रहे है।  ये सभी पार्सल लीज बोगी से रायपुर पहुंचे थे।

सूत्रों के मुताबिक रायपुर पार्सल दफ्तर में एजेंट ने सेंट्रल जीएसटी की टीम को कागजों में उलझाने की कोशिश की।  टीम ने  113 पार्सल के पैकेट को जब्त कर लिया है। इस मामले में पार्सल स्टाफ की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news