धमतरी

प्राथमिक शाला सामतरा को मिला स्मार्ट टीवी
01-Mar-2024 2:58 PM
प्राथमिक शाला सामतरा को मिला स्मार्ट टीवी

नगरी, 1 मार्च। शासकीय प्राथमिक शाला सामतरा को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा 43 इंच का स्मार्ट टीवी संस्था को सहयोग प्रदान किया गया।  प्रधान पाठक उषा साहू ने बताया कि शाला प्रबंधन समिति की बैठक में चर्चा कर बात रखी गयी इस पर समिति ने निर्णय लेकर स्मार्ट टीवी क्रय कर शाला को प्रदान किया गया । साथ और भी बहुत सारी मुद्दों पर शाला की समस्याओं और विकास के लिए शाला समिति आगे बढक़र कार्य कर रही है।

 साथ ही साथ अंगना मां शिक्षा 4.0 का आयोजन किया जिसमें कक्षा पहली व दूसरी कक्षा की माता को बुलाकर कुर्सी दौड़ व गणित में आवाजों की गिनती पर गतिविधि कराई गई। जिसमें माताएं और बच्चों ने भागीदारी दिखाई। इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों में खेल - खेल के माध्यम से मौखिक अभिव्यक्ति को निखारना व वस्तुओं को बारीकियां से देखने व उसके गुणों को समझना ।माताओ की विद्यालय में सक्रिय सहायता सुनिश्चित करना, गिनती, जोड़ की अवधारणा को समझना। अपने दैनिक जीवन की वस्तुओं को गिनना, जोड़ की चिन्ह की समझ बनाना।

  साथ ही न्योता भोजन का आयोजन उषा साहू प्रधान पाठक द्वारा फल, खीर व मिष्ठान की व्यवस्था की गई और पालको, बच्चों के पूरक आहार और कुपोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई प्रत्येक बुधवार को न्योता भोजन का आयोजन करने पालक व समिति के सहयोग करने पर सभी की सहमति प्राप्त हुआ।

  इस अवसर पर प्रधान पाठक उषा साहू, शिक्षक भागीरथी ध्रुव, अध्यक्ष दीनदयाल सोम, रमेश कुमार चिण्डा, भगवत प्रसाद चिण्डा, कृष्ण कुमार चिण्डा पंच, शकुंतला कश्यप, टिकेश्वरी चिण्डा, कलेंद्री कश्यप, पूनम कश्यप, दुर्गा चिण्डा, लोकेश्वरी और सुनील ध्रुव, हरिशंकर शिंदे, कृपा सिंधु नाग, गिरजा शंकर ध्रुव, सहित समस्त पलक ज्ञान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का आभार भागीरथी ध्रुव ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news