धमतरी

सेवानिवृत्त पर पेंशन प्राधिकार पत्र
01-Mar-2024 3:05 PM
सेवानिवृत्त पर पेंशन प्राधिकार पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 मार्च।
कलेक्टर नम्रता गांधी ने माह फरवरी 2024 को सेवानिवृत्त हुए जिले के 6 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों से कहा कि आप लोगों का शासकीय सेवक के रूप में दिया गया योगदान अमूल्य है। आपने जीवन का अधिकांश हिस्सा सरकारी काम को दिया है। प्रशासन का फर्ज है, कि आपको सेवा के अंतिम दिन आपके सभी स्वत्वों का भुगतान और पेंशन प्राधिकार पत्र जारी किया जाए। 

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हमारे शासकीय सेवकों को शासकीय नियमों के अनुसार उनका हक एवं पात्रता समय पर प्रदाय किया जा रहा है, ताकि आमजनों को शासन-प्रशासन के प्रति भरोसा कायम रहे। कलेक्टर सुश्री गांधी ने सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई-शुभकामनाएं देते हुए सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे का अमूल्य समय परिवार, समुदाय-समाज को देने और स्वस्थ रहने की कामना की।

कलेक्टर ने गुरुवार को सेवानिवृत्त हुए कुरूद के प्रधानपाठक तोमन लाल देवांगन, उच्च श्रेणी शिक्षक नगरी जानकारी ध्रुव, प्रधानपाठक धमतरी तारा बेले, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गट्टासिल्ली विष्णु कुमार साहू, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव सोहन लाल कश्यप और मिट्टी परीक्षण कार्यालय धमतरी की सहायक वर्ग 02 रंजना भट्टाचार्य को पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदाय किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news