दुर्ग

महापौर ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर किया नमन
01-Mar-2024 3:13 PM
महापौर ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 1 मार्च। महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज राजेन्द्र पार्क पहुँचकर स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति और स्वाधीनता आंदोलन के अग्रणी नेता डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 28 फरवरी को पुण्यतिथि पर इनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर एमआईसी प्रभारी दीपक साहू,भोला महोविया,संजू धरकर, पोषण साहू,अमोल जैन,रफीक,शैलेष चंदे,विजय साहू आदि उपस्थित रहे। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद एक ऐसे धरोहर थे जो देश के विकास और संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिए। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे महापुरुष को आदर्श मानकर उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही देश को एक नई दिशा दी जा सकती है।

महापौर ने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद जी ने राष्ट्रपति के सर्वोच्च पद पर रहते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष कार्य के कई मार्गदर्शी दृष्टांत छोड़े। उन्होंने गरीब और दीनदु:खियों की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया। राजेन्द्र बाबू के जीवन मूल्य हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news