दुर्ग

हेमचंद विवि में संकल्प दिवस समारोह
01-Mar-2024 4:39 PM
हेमचंद विवि में संकल्प दिवस समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 मार्च।
हेमचंद यादव विवि दुर्ग द्वारा भारत की अखण्डता से संबंधित संकल्प दिवस समारोह का आयोजन कल्याण महाविद्यालय, सेक्टर 07 के सभागार में किया गया। 
यह जानकारी देते हुए विवि के एनएसएस समन्वयक एवं कल्याण महाविद्यालय, भिलाई के प्राचार्य, डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने बताया कि इस संकल्प दिवस समारोह का आयोजन एनएसएस की राज्य अधिकारी, नीता बाजपेयी के निर्देशानुसार हेमचंद यादव विवि दुर्ग द्वारा किया गया था। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने की। अपने संबोधन में डॉ. अरूणा पल्टा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है तथा भारत के प्रत्येक नागरिक को पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर के भौगौलिक, ऐतिहासिक तथा सामरिक महत्व के बारे में जानना चाहिए।

कार्यक्रम के आरंभ में कल्याण महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने संकल्प दिवस की अवधारणा तथा फरवरी माह में इसे मनाये जाने के औचित्य पर प्रकाश डाला। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि 22 फरवरी 1994 को भारतीय संसद में जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख राज्य के संदर्भ में भारतीय संसद में तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के नेतृत्व में पारित संकल्प को प्रतिवर्ष याद रखने हेतु यह संकल्प दिवस मनाया जाता है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जम्मू-कश्मीर लद्दाख अध्ययन केन्द्र के छत्तीसगढ़ प्रांत के सहसचिव,  देशदीपक सिंह ने अपने संबोधन में विस्तार से पाक अधिकृत कश्मीर के विषय में चर्चा करते हुए बताया कि पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकी षिविरों के प्रति भारत सरकार एवं भारतीय संसद गंभीर है। सभी लोगों का यह मानना है कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों को हथियारों एवं धन की आपूर्ति की जाती है तथा उन्हें भारत में घूसपैठ करने हेतु सहयोग भी दिया जाता है। 

भारतीय संसद के अनुसार पाक अधिकृत कश्मीर भारत का ही अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। भारत अपने इस भाग के विलय का हर संभव प्रयास करेगा। भारत में इस बात की पर्याप्त क्षमता एवं संकल्प है कि वह पाकिस्तान के नापाक इरादों का हर संभव उत्तर दे। जो देश की एकता एवं अखण्डता के खिलाफ हो उसे कभी भी क्षमा नहीं किया जाये। 

देशदीपक सिंह ने बताया कि भारत के आंतरिक मामलों में किसी भी हस्तक्षेप का कठोर जवाब देने में भारत सक्षम है। भारत की अखण्डता, सौहाद्र, समरस्ता और विभिन्नता के परिपेक्ष्य में प्रति वर्ष संकल्प दिवस फरवरी माह में आयोजित किया जाता है।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कल्याण महाविद्यालय, भिलाई के डॉ. विनय शर्मा ने किया। इस संकल्प दिवस समारोह में सभी उपस्थित लगभग दो सौ से अधिक प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत कल्याण महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुर्ग जिले के महाविद्यालयों के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news