दुर्ग

संभागायुक्त ने विभागीय कार्यों का किया निरीक्षण
02-Mar-2024 2:46 PM
संभागायुक्त ने विभागीय  कार्यों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 मार्च।
संभागायुक्त ने निगम भिलाई के विभागीय कार्यों का औचक निरीक्षण कर जन सामान्य के कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने, अपने कार्य के लिए आने वाले नागरिकों से उत्तम व्यवहार रखने की सलाह अधिकारी कर्मचारी को दिए। 

निगम मुख्य कार्यालय सुपेला में शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे संभागायुक्त एस.एन. राठौर पहुंचे और आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के साथ विभागों का निरीक्षण किये। उन्होंने भवन अनुज्ञा शाखा में पहुॅचकर भवन अधिकारी से नियमितीकरण के प्राप्त आवेदनो की प्रगति की जानकारी लिए और लोगो को नियमितीकरण प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु लम्बित प्रकरणो पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। टैक्स वसूली काउन्टर में पहुंचकर उन्होंने कर्मचारियों से टैक्स भुगतान की प्रक्रिया को समझा तथा आनलाईन भुगतान की प्रक्रिया को सरलीकृत करने को कहा ताकि नागरिकों को घर बैठे टैक्स भुगतान की सुविधा मिले। 

श्री राठौर ने करो का भुगतान करने के लिए आने वाले नागरिकों के लिए बैठने एवं पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। वे विवाह पंजीयन काउन्टर में पहुंचकर विवाह पंजीयन की पूरी प्रक्रिया से अवगत होते हुए जानना चाहा कि अब तक कितने पंजीयन किये जा चुके है। काउन्टर में पदस्थ कर्मचारी ने बताया कि जनवरी माह से अभी तक 400 विवाह  पंजीकृत किये जा चुके है । संभागायुक्त ने काउंटर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ योजना के लगे बैनर पोष्टर को नये लगाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने निगम कार्यालय में स्थापित कंैटीन को परिसर में अन्य उचित  स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिये। श्री राठौर ने कहा कि क्षेत्र के नागरिक जो अपने कार्य के लिए निगम कार्यालय पहुंचते है उनके साथ अधिकारी कर्मचारियों का व्यवहार उचित हो ताकि निगम की छवि लोगों के बीच अच्छा रहे। आने वाले नागरिकों के लिए पर्याप्त पेयजल, बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही शौचालय की साफ-सफाई नियमित रूप से करने को कहा। 
ताकि लोगो को स्वच्छ और अच्छा माहौल कार्यालय में मिल सके।    

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news