बलरामपुर

स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन में दरारें, शिकायत
02-Mar-2024 9:05 PM
 स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन में दरारें, शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 2 मार्च। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियों के नवीन भवन की दीवारों में जगह-जगह दरारें आ गई है, टाइल्स अपने स्थान से हिल रहे हैं।

सीजीएमएससी (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड) द्वारा वर्ष 2021-22 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारियों जिला बलरामपुर में गुणवत्ताहीन कार्य किए जाने का आरोप अंबिकापुर नगर के गोधनपुर निवासी समाजसेवी रोहित सिंह ने लगाया है। इसकी शिकायत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियों प्रभारी के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी की गई है।

बड़ी बात यह है कि 29 अगस्त वर्ष 2023 में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बारियों ने भवन निर्माण संबंधी समस्याओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर को भी अवगत कराया था, बावजूद इसके आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आलम यह है कि हाल ही में निर्माण हुए भवन की दीवारों में दरारें आ चुकी है. जगह-जगह टाइल्स अपने स्थान से हिल रहे हैं।

आरोप लगाया गया है कि 2021-22 में बारियों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्राइंग व प्राक्कलन के आधार पर निर्माण कार्य नहीं किया गया है और इंजीनियर, एसडीओ व ठेकेदार ने मिलीभगत कर गुणवत्ताहीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कर शासकीय राशि का गबन कर लिया है।

इस संबंध में कार्यपालन अभियंता सीजीएमएससी सरगुजा को शिकायत पत्र देकर जांच के लिए निवेदन किया गया था। पांच जनवरी को दिए गए आवेदन पत्र पर अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की।मामले की रायपुर में सीजीएमएससी के कार्यालय में भी इसकी शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही आवेदक को कोई जानकारी शिकायत के संबंध में प्रदान की गई।

 बारियों स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बालू की जगह स्टोन डस्ट का प्रयोग कर टाइल्स लगाने व बेस बनाने के साथ ही कई कमरों की जोड़ाई तथा छत की ढलाई में भी डस्ट का उपयोग करने की जानकारी मिलने पर इसकी शिकायत की गई थी। उक्त कार्य न तो प्राक्कलन के अनुसार किया गया, इसके अतिरिक्त भवन में बिजली प्लंबरिंग पेंट आदि का काम भी काफी निम्न स्तर का किया गया हैं। इससे नए निर्माण भवन में ही अभी से सीपेज की समस्या हो रही है, जबकि अभी केवल मौसमी परिवर्तन के कारण एक-दो दिन की बारिश हुई है, इसकी जानकारी कर्मचारियों से ही मिली है। मामले आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

इस संबंध में सीजीएमएससी के कार्यपालन अभियंता डी के रावते से ‘छत्तीसगढ़’ने उनका पक्ष लेने मोबाइल पर चर्चा करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया, बाद में उन्होंने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।

निरीक्षण उपरांत अधिकारियों से करूंगी चर्चा- पैकरा

उक्त मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक उदेश्वरी पैकरा ने कहा कि वह अस्पताल का निरीक्षण उपरांत अधिकारियों से चर्चा करेंगी। अगर गुणवत्ताविहीन कार्य हुआ होगा तो कार्रवाई के लिए पत्र लिखने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news