बस्तर

सामान्य सभा नियत तिथि पर ही, अध्यक्ष कर रही हंै भ्रामक प्रचार-संजय पाण्डेय
10-Mar-2024 2:18 PM
सामान्य सभा नियत तिथि पर ही, अध्यक्ष कर रही हंै भ्रामक प्रचार-संजय पाण्डेय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 मार्च।
नगर निगम जगदलपुर के नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय  ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि अध्यक्ष कविता साहू अपने अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने से बचने के लिए बजट हेतु नियत सामान्य सभा को स्थगित करने भ्रामक प्रचार कर रही हंै। वस्तुत: ऐसा कोई भी पत्र नगर निगम कार्यालय से निगम के सचिव या निगम के आयुक्त के द्वारा जारी नहीं किया गया है और वास्तव में जो पत्र जारी हो जाने की सूचना मिल रही है, वह कविता साहू का व्यक्तिगत पत्र है , जिसे वह डाक द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से पार्षदों के घर-घर भिजवा रही है। उस पत्र का निगम के साथ कोई संबंध नहीं है । 

आगे कहा कि निगम अध्यक्षा कविता साहू नगर निगम को अपने घर की दुकान समझ रही है, जिसे जब चाहे तब वह बंद करें या खोल सकती है। वस्तुत: निगम अध्यक्ष अपने बुने हुए जाल में स्वयं फँस गई है और अब अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने की बजाए षड्यंत्रपूर्वक उसे आगे बढ़ाने विविध प्रकार की कूट रचना कर रही हैं।

यदि बजट स्थगित होता है तो यह बजट आचार संहिता के चलते आने वाले 3 महीने के लिए टल जाएगा। जिसके कारण निगम का बजट पारित नहीं हो पाएगा और उसके कारण नगर निगम अपने विकास कार्य से 1 साल पिछड़ जाएगा। निगम के महापौर और अध्यक्ष इस प्रकार से निगम बजट को धता बताकर अपने राजनीतिक कुर्सी को बचाने प्रयासरत है , जो कि असंवैधानिक और लापरवाही की पराकाष्ठा है।

संजय पांडे ने कहा है कि निगम अध्यक्ष को चाहिए था कि वह पार्षद दल के ज्ञापन दिनांक पांच मार्च 2024 जिसकी प्रतिलिपि उन्हें दी गई थी, उसका जवाब दें। यह बेहद आश्चर्य का विषय है कि 29 पार्षदों का दम भरने वाली कांग्रेस में आज प्रदेश अध्यक्ष से लेकर स्थानीय संगठन तक अपने ही पार्षदों पर अविश्वास करते हुए उन्हें कायरता पूर्वक पलायन करने दबाव बना रहा है। कांग्रेस के नेता निगम अध्यक्ष जोकि भारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और तानाशाही पूर्वक रवैये के कारण पूरे शहर में चर्चित है ,उसे पदच्युत करने और अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के बजाए ,उनको बचाने के प्रयास में लगे हैं ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news