बलरामपुर

महतारी वंदन योजना : खाते में पैसा, महिलाओं में उत्साह
10-Mar-2024 8:28 PM
महतारी वंदन योजना : खाते में पैसा, महिलाओं में उत्साह

राजपुर, 10 मार्च। महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन हेतु महुआपारा के हाई स्कूल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लाइव प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर महतारी वंदन योजना के हितकारी के खाते में पैसा ट्रांसफर किया।

भाजपा के चुनावी वादे में से एक महत्वपूर्ण वादे महतारी वंदन योजना का आज शुभारंभ किया गया। इस योजना में छत्तीसगढ़ के लगभग 7012417 हितग्राहियों को योजना का लाभ मिलेगा। योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 70 लाख से ज्यादा माता बहनों को हर महीने 1000 देने का बीजेपी सरकार ने अपना वादा पूरा किया। आज महतारी वंदन योजना के तहत 655 करोड रुपए की पहली किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हितग्राहियों के खाते में डालकर इस योजना का शुभारंभ किया। 

पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह पूर्णत: बंद करने हेतु संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत से पहुंचे ग्रामीण महिलाओं को नवीन राशन कार्ड का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शशि कला भगत सहित भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह प्रवीण अग्रवाल शिवनाथ यादव अनिल दुबे आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news