कोण्डागांव

स्पर्धाओं के विजेता पुरस्कृत
12-Mar-2024 10:47 PM
स्पर्धाओं के विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 12 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते के मार्ग दर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक कांशीप्रसाद मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक लितेश सिंह महिला सेल प्रभारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अभिव्यक्ति ऐप के बारे में 8 मार्च को अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह कार्ययोजना शुभारंभ थाना कोतवाली कोण्डागांव में किया गया था।

 11 मार्च को रक्षित केन्द्र कोण्डागांव में शासकीय कन्या शाला में महिला सेल कोण्डागांव के द्वारा स्कुल में अध्ययनरत छात्राओं को महिला सेल प्रभारी लितेश सिंह उप पुलिस अधीक्षक के द्वारा के बच्चों के लिए खेलकूद, निबंध, कविता, रंगोली, प्रतियोगिता, युवाओं की बाईक रैली आदि का आयोजन कर रंगोली में दीपाशी को प्रथम, चंचल भारती को द्वितीय एवं सोनाली बिसाई को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राएं सानिया मरकाम को प्रथम, चंचल ठाकुर को द्वितीय, एवं सुनिधि कोर्राम को तृतीय पुरस्कार दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में शिवरानी को प्रथम एवं सानिया मण्डावी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।

कविता में पारूल नेताम को प्रथम, साधना को द्वितीय, व भूमिका दीवान को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

समापन कार्यक्रम के दौरान रक्षित केन्द्र कोण्डागांव में प्रशस्ति पत्र/मोमेटो देकर पुरस्कृत किया गया। समापन के दौरान महिला सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक लितेश सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक के.पी. मरकाम एवं अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि जागरूकता रथ के माध्यम से 9 मार्च को जिला-कोण्डागांव अन्तर्गत नगरीय क्षेत्र में महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा के संबंध में कानूनी अधिकार, घरेलू हिंसा, छेडख़ानी, लैगिंक उत्पीडऩ, साईबर सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट, आत्मरक्षार्थ, दहेज प्रतिषेध कैरियर काउंसलिंग, पीडि़त क्षतिपूर्ति, योजना की जानकारी दी गई।

 10 मार्च को ग्रामीण क्षेत्र फरसगांव/केशकाल थाना क्षेत्र में जागरूकता रथ को रवाना कर महिला सेल एवं थाना स्टाफ के जरिये मानव तस्करी, टोनही निवारण, बाल विवाह प्रतिषेध, नशामुक्ति, पौष्टिक आहार, स्वास्थ्य, स्वाच्छता, पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना की जानकारी दी गई ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news