कोण्डागांव

तेज बारिश और हवाओं से पेड़ गिरे, बिजली गुल
08-May-2024 10:13 PM
तेज बारिश और हवाओं से पेड़ गिरे, बिजली गुल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 8 मई। मई महीना का पहला सप्ताह कोण्डागांव में भीषण गर्मी के साथ प्रारंभ हुआ। सोमवार की भीषण गर्मी दोपहर बाद बादलों के कारण बदल गया। जो कि मंगलवार की तडक़े सुबह तक चक्रवर्ती तूफान में बदल गया। इस तूफान के कारण कोण्डागांव नगर समेत जिला के कई हिस्सों में पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली विभाग के कर्मचारी मुस्तादी के साथ मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं।

कोण्डागांव जिला के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार की सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। इस बारिश के कारण कई जगह पेड़ के गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। पेड़ गिरने से बिजली के लाइन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

कोण्डागांव नगर की यदि बात करें तो कलेक्टर बंगला मार्ग, डीएफओ कार्यालय, शिल्पग्राम, एनसीसी मैदान, पुलिस लाइन, जिला अस्पताल, बस स्टैंड, विकास नगर, पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, कलेक्टर कार्यालय, समेत पूरे नगर में विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिसे विद्युत विभाग के माध्यम से मरम्मत किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news