दुर्ग

भारती विवि में वार्षिकोत्सव ‘आनंदम्-2024’
13-Mar-2024 4:33 PM
भारती विवि में वार्षिकोत्सव ‘आनंदम्-2024’

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 13 मार्च। भारती विवि दुर्ग में वार्षिकोत्सव ‘आनंदम्-2024’ का आयोजन किया गया। आरंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

इस अवसर पर रामगोपाल गर्ग, आईजी भिलाई समारोह के मुख्य अतिथि थे। गर्ग ने भारती विवि की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारती विवि में विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, इससे इस अंचल के विद्यार्थियों को काफी लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि जीवन में एक लक्ष्य चुनें और उसको पाने के लिए पूरी ईमानदारी से मेहनत करें। उन्होंने साइबर प्रहरी स्कीम का उल्लेख करते हुए सभी से सोशल मीडिया का उपयोग सूझबूझ के साथ करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत व पारिवारिक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बचना चाहिए। साथ ही अनजान नंबरों से आने वाले वीडियो कॉल से सकर्त रहने की सलाह दी। भारती विवि के माननीय कुलाधिपति सुशील चन्द्राकर, बोर्ड मेंबर शालिनी चन्द्राकर और ज्वाइंट डायरेक्टर जय चन्द्राकर ने मुख्य अतिथि रामगोपाल गर्ग को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

निदेशक अकादमिक डॉ. आर. एन. सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर भारती समूह के सीओओ प्रभजोत सिंह भुई ने अपने संबोधन में भारती समूह और भारती विवि की विकास यात्रा का विस्तार से जिक्र किया।

इस अवसर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप चेक और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। बी.ए.एम.एस पूरा करने के बाद जो छात्र-छात्राएं ने देश के ख्याति प्राप्त विविों से एम.डी. की पढ़ाई कर रहे हैं, इन विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया।

विगत दिनों आयोजित हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबाल, खो-खो सहित 20 खेल स्पर्धाएं शामिल हैं। इस अवसर पर भारती विवि के लगभग 60 शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टॉफ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए चेक, प्रमाण-पत्र और शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विवि के रजिस्ट्रार डॉ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, घनश्याम साहू बोर्ड मेंबर सहित विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

वार्षिकोत्सव ‘आनंदम्-2024’ में विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों ने रामायण और महाभारत का ‘डांस ड्रामा’ के रूप में प्रस्तुतिकरण किया। एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य का मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news