दुर्ग

फाग महोत्सव, पांच दलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
13-Mar-2024 4:46 PM
 फाग महोत्सव, पांच दलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

कुम्हारी, 13 मार्च।  ग्राम ओखरा में संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से लोकमया छत्तीसगढ़ी लोककला मंच के द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के नामी पांच दलों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया।

परंपरागत फाग उत्सव बसंत पंचमी से लेकर चैत तेरस तक महोत्सव के रूप में गाँव गाँव में मनाया जाता है, साथ ही इस पर वैचारिक गोष्ठी भी आयोजित की जाती है। इस फाग महोत्सव के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत खेमीन साहू , ग्राम बोरसी  के समाजसेवक मरहरण साहू,  ग्राम ओखरा के परमेश्वर चौहान एवं आसपास के ग्रामीण सहित बड़ी संख्या में  दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।

 छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से लोकमाया के अध्यक्ष महेश वर्मा ने इस आयोजन को पूर्ण सफल बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोककला परंपरा लुप्त ना हो जाए ,आने वाले पीढ़ी इसको बचा के रखे यह हमारी संस्कृति है और इसी से समाज में हमारी संस्कृति समृद्ध होती है और एक बेहतर समाज के निर्माण की कल्पना साकार होती है। कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों ने सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएँ दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news