रायपुर

दुर्ग-छपरा, पटना और सिकंदराबाद के मध्य होली स्पेशल ट्रेन
13-Mar-2024 11:09 PM
दुर्ग-छपरा, पटना और सिकंदराबाद के मध्य होली स्पेशल ट्रेन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 मार्च। होली के अवसर पर ट्रेनों  में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन दुर्ग-छपरा-दुर्ग , दुर्ग-पटना के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी।

08795 दुर्ग-छपरा होली स्पेशल दुर्ग से  22 मार्च, शुक्रवार तथा 08796 स्पेशल छपरा से  26 मार्च, मंगलवार को छुटेगी । इसी तरह से 08793 दुर्ग-पटना होली स्पेशल दुर्ग से  22 मार्च शुक्रवार  को  08794 स्पेशल पटना से 23 मार्च, शनिवार को छुटेगी । दोनों ही स्पेशल ट्रेनों में 2 एस.एल. आर/ एसएलआरडी, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 04 एसी- 01 एसी -सहित कुल 23 कोच रहेगी ।

इसी तरह से  07221 होली स्पेशल सिकंदराबाद से  21 मार्च, गुरुवार तथा 07222 दरभंगा से 23 मार्च, शनिवार को छुटेगी ।

नौतनवा और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के नए स्टापेज

रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का उत्तर पूर्व रेल्वे के लखनऊ रेल मण्डल के लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए स्टापेज  दिया जा रहा है ।

 कल 14 मार्च,  से  18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस लक्ष्मीपुर 21.28 बजे पहुंच 21.30 बजे रवाना होगी

इसी तरह से 18237/18238 अमृतसर-कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का धौर्रा रेलवे स्टेशन में स्टापेज 10,11 मार्च से शुरू हो गया है । 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस का धौर्रा रेलवे स्टेशन में 09.45 बजे पहुचकर 09.47 बजे रवाना होगी ।  18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस का धौर्रा रेलवे स्टेशन में 14.45 बजे पहुचकर 14.47 बजे रवाना होगी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news