दुर्ग

बीएसपी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में आग, काबू में
14-Mar-2024 1:02 PM
बीएसपी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में आग, काबू में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 14 मार्च।
भिलाई स्टील प्लांट में कल रात करीब साढ़े 10 बजे आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया और देखते ही देखते प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर दमकल के कई वाहन वहां पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आग कोक ओवन सीडीसी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में लगी। आगजनी से वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आग पर काबू पाने के लिए बीएसपी के दमकल विभाग से फायर ब्रिगेड और उनकी पूरी टीम को भेजा गया। 

दमकल कर्मचारियों ने देर रात 1 बजे तक आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। आग लगने से रात भर प्रोडक्शन का पूरा काम ठप रहा जिससे बड़े नुकसान का अनुमान है। 

जांच के बाद पता चल सकेगा कि आग कैसे लगी और उससे कितना नुकसान हुआ है। हादसे की जांच के लिए बीएसपी प्रबंधन की ओर से एक टीम भी गठित किए जाने की जानकारी मिली है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news