दुर्ग

राशन कार्ड वितरण एवं पीएम स्वनिधि योजना के लिए शिविर
14-Mar-2024 4:48 PM
राशन कार्ड वितरण एवं पीएम  स्वनिधि योजना के लिए शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 14 मार्च। भिलाई-चरौदा निगम कमिश्नर ने अकलोरडीह वार्ड-03 में पहुंचकर राशन कार्ड वितरण का निरीक्षण किया। राशन कार्ड वितरण एवं पी.एम. स्वनिधी योजना के लिए  शिविर में आवेदन स्वीकार किये जा रहे है।

 नगर निगम भिलाई-चरौदा प्रशासन द्वारा प्रत्येक वार्ड में राशन कार्ड वितरण हेतु शिविर आयोजित किये जा रहे है। राशन कार्ड नवीनीकरण का कार्य शासन के निर्देशानुसार किया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन कर चुके हितग्राहियों को नवीनीकृत राशन कार्ड प्रदाय किये जा रहे है।

निगम क्षेत्र के सभी 40 वार्डों में संबंधित वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षको द्वारा नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण करने की कार्रवाई जारी है। इनमें अंत्योदय, निराश्रित , प्राथमिक, निशक्तजन श्रेणी के राशन कार्ड शामिल है।

गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों (ए.पी.एल.) श्रेणी के 9389, अंत्योदय श्रेणी के-2843, निराश्रित श्रेणी के-69, प्राथमिकता श्रेणी के-14682 एवं नि:शक्तजन श्रेणी के-108 राशन कार्डो का वितरण किया कर लिया गया है। आयोजित शिविर में निगम कमिश्नर डी.एस. राजपूत ने साथ ही समस्त उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news