रायपुर

आगरा, झांसी के बीच छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के समय में आंशिक परिवर्तन
14-Mar-2024 6:50 PM
आगरा, झांसी के बीच छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के समय में आंशिक परिवर्तन

साउथ बिहार, तिरुपति एक्सप्रेस के नए स्टापेज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14  मार्च।
  यात्रियों की सुविधा के लिए   18238/37 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का झाँसी एवं आगरा रेल मण्डल के 12 रेलवे स्टेशनों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया है।  

इसी तरह से 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस 14 मार्च  से तथा  17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस  16 मार्च  से कोव्वुरु  स्टेशन में रुकेगी । 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस, कोव्वुरु स्टेशन 22.05 बजे पहुंचकर  22.06 बजे रवाना होगी 7 इसी प्रकार 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस कोव्वुरु स्टेशन 9.22 बजे पहुंचकर  9.23 बजे रवाना होगी। 

दुर्ग-आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का सोनुआ रेलवे स्टेशन में छह माह के लिए स्टापेज दिया गया है।कल  14 मार्च से 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस का सोनुआ  16.46 बजे पहुंचकर 16.47 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में  13288  आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का सोनुआ  रेलवे स्टेशन में 09.28 बजे पहुंचकर 09.29 बजे रवाना होगी।

सम्बलपुर एवं पुणे के मध्य तीन फेरे के लिए होली स्पेशल ट्रेन 
 होली के अवसर पर सम्बलपुर-पुणे के मध्य ट्रेनों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन सम्बलपुर-पुणे-सम्बलपुर के मध्य तीन फेरे के लिये चलेगी।  

08327 सम्बलपुर-पुणे होली स्पेशल सम्बलपुर से 17, 24 एवं 31 मार्च  तथा 08328 पुणे-सम्बलपुर होली स्पेशल पुणे से 19 एवं 26 मार्च 02 अप्रैल,  को छुटेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 06 सामान्य, 09, स्लीपर, 04 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 22 कोच रहेगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news