रायपुर

जॉली सिंह का हत्यारा भदोही से गिरफ्तार
14-Mar-2024 6:59 PM
जॉली सिंह का हत्यारा भदोही से गिरफ्तार

फेसबुक पर हुई थी चार साल पहले दोस्ती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 मार्च।
आमासिवनी पुलिस कॉलोनी में 5-6 मार्च की दरमियानी रात हुई महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। आरोपी को मुम्बई-इलाहाबाद होकर भदोही में गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। 

पुलिस कॉलोनी से ब्लॉक ए की पहली मंजिल में रहने वाली जॉली सिंह (36 वर्ष) की 5-6 मार्च की दरमियानी रात अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी, और लाश को भीतर कमरे में ताला लगाकार फरार हो गया था। विधानसभा पुलिस साइबर सेल और एफएसएल की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी को भदोही से गिरफ्तार कर लाने के बाद पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी जयसिंह मूलत: मुम्बई का रहने वाला है, वह मुम्बई महानगर पालिका में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करता था। उसकी चार वर्ष पूर्व जॉली सिंह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और टिकटॉक पर दोस्ती हुई थी जो मेलजोल तक बढ़ी। जयसिंह भी शादीशुदा है। इस बीच जॉली ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया। इससे परेशान होकर जयसिंह ने जॉली को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। उसके तहत वह 5 मार्च की शाम 5 बजे के विमान से मुम्बई से रायपुर पहुंचा, और उसे 9 बजे की फ्लाईट से मुम्बई लौटना था। इसी के तहत उसने जॉली के घर जाकर करीब 7 बजे उसकी हत्या कर घर पर ताला लगाकर निकल गया। 

फ्लाईट मिस होने के बाद वह ट्रेन से पहले भुसावल और वहां से इलाहाबाद पहुंचा। वहां से भी वह भदोही चला गया। विधानसभा पुलिस उसके मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए भदोही पहुंचकर गिरफ्तार कर लाई। पुलिस आज देर शाम पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान पहले ही हो गई थी लेकिन वह इन तीन शहरों के बीच चक्कर कर रहा था। मृतका जॉली का पति दंतेवाड़ा पुलिस में डॉग हैंडलर के पद पर कार्यरत है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news