बस्तर

नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, शिक्षक पर जुर्म दर्ज
14-Mar-2024 10:01 PM
नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, शिक्षक पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 14 मार्च। शहर के पोड़ागुड़ा में रहने वाले शिक्षक ने करीब 17 लोगों को नौकरी के नाम रुपए लेकर सभी को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। नौकरी नहीं लगता देख पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया। शिक्षक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए मांवलीगुडा में रहने वाले बिजली मिस्त्री पदमन कश्यप ने बताया कि सुखराम सूर्यवंशी निवासी पोडागुडा के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख 60 हजार रूपये की ठगी की है।

 प्रार्थी ने बताया कि मेरे साथ ही छोटी बहन अनिता कश्यप जो दोनों 12वीं पास होने के साथ ही बेराजगार भी है, दोनों शासकीय नौकरी की तलाश कर रहे थे, उसी दौरान अगस्त में दोस्त रायसिंग मौर्य ने शिक्षक सुखराम सूर्यवंशी से मिलवाया, जिसने बताया कि जगदलपुर कलेक्टर आफिस में मेरा परिचय उपर तक है, लोगों की नौकरी जिला सत्र न्यायालय जगदलपुर में भृत्य एवं सहायक ग्रेड 3 के पद पर लगवाने की बात कहते हुए भृत्य पद के लिये डेढ़ लाख रूपये एवं सहायक ग्रेड 3 के लिये 2 लाख रूपये लगने की बात कही। नौकरी नहीं लगने पर तुरंत पैसा वापस देने की बात कहते हुए लोगों को झांसे में ले लिया।

 पदमन ने  18 अगस्त 2023 को नगद भुगतान 40,000 रूपये दिया, उसके बाद 30 30 हजार और दिया गया, इसके अलावा अन्य राशि नगद एवं ऑनलाईन किया गया, पदमन के साथ ही साथ गांव के आसपास के अन्य गांव के लोगों से भी सुखराम ने जिला सत्र न्यायालय जगदलपुर में नौकरी लगाने के नाम से झांसा देकर ठगी करते हुए पैसा लिया है।  मामले को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 का मामला भी दर्ज किया है।

इन्होंने दिया पैसा

पदमन ने 53,000 रूपये, अनिता कश्यप 50,000 रूपये,  बबलू यादव 52,000 रूपये, कमलेश 50,000 रूपये, बालसिंग कश्यप 50,000 रूपये, दिनेश कश्यप 50,000 रूपये, राधामनी 50,000 रूपये, सम्पती मौर्य 50,000 रूपये, दयमति मौर्य 55,000 रूपये, भारती कश्यप 50,000 रूपये , बलराम बघेल 50,000 रूपये, महादेव 50,000 रूपये, रेरूका 50,000 रूपये,  जोगेश्वर कश्यप 50,000 रूपये ,  योगेश नाग 1,00,000 रूपये 16. नरेन्द्र कच्छ 1,50,000 रूपये 17. इशिका मौर्य 2,00,000 रूपये सभी का कुल 11 लाख 60 हजार रूपये ठगी की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news